Annapurna Vastra And Anaj Bank : अनाज बैंक के सातवें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा 

0
228
Annapurna Vastra And Anaj Bank
Annapurna Vastra And Anaj Bank
Aaj Samaj (आज समाज),Annapurna Vastra And Anaj Bank,पानीपत:  श्री रघुनाथ धाम व अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के सातवें स्थापना दिवस को दिनांक 9 सितम्बर को समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक में सेवादारों को उनकी जिम्मेवारियां सौंपी गई तथा आगामी दशहरा पर्व को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। हुडा सेक्टर 25 स्थित दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा संचालित श्री रघुनाथ धाम में अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक के स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने के लिए दशहरा कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वयोवृद्ध सदस्य हरबंस लाल अरोड़ा ने की।

कोई भूखा न रहे, न कोई भूखा सोए 

प्रधान रमेश माटा ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा कोई भूखा न रहे, न कोई भूखा सोए की तर्ज पर निशुल्क अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक की भी स्थापना की थी। जिसके तहत समाज के निर्धन व असहाय 480 परिवारों को निशुल्क राशन व वस्त्र दिए जाते हैं और अन्नपूर्णा बैंक द्वारा 25 मेधावी बच्चे जो कि पढ़ना चाहते थे, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण स्कूल की फीस नहीं भर सकते थे। उन 25 बच्चों के स्कूल की फीस के साथ-साथ किताबें, वर्दी व जूते आदि का खर्च वहन किया जाता है। उन्होंने बताया कि दशहरा कमेटी द्वारा सेवा भारती के सहयोग से गरीब व झुग्गी झाोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए भी श्री रघुनाथ धाम में एक स्कूल चलाया जा रहा है, जिसमें शिक्षा, किताबें, वर्दी व जूते भी निशुल्क दिए जाते हैं।

सत्संग एवं भण्डारे का होगा आयोजन 

उन्होंनेे बताया कि स्थापना समारोह श्री रघुनाथ धाम व निशुल्क अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक का स्थापना समारोह गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज की छत्रछाया में 9 सितम्बर सायं सत्संग एवं भण्डारे के साथ मनाया जाएगा। माटा ने बताया कि कमेटी के वयोवृद्ध सदस्य व समाजसेवी हरबंस लाल अरोड़ा जो कि पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे आज उनके स्वस्थ होकर बैठक में सम्मिलित होने पर उनका अभिनन्दन किया गया और साथ ही सम्मानपूर्वक उन्हें आज की बैठक की अध्यक्षता सौंपी गई। दशहरा पर्व को इस बार और अधिक बड़े स्तर पर मनाने के लिए सदस्य वेद बांगा, कैलाश नारंग, तिलक राज छाबड़ा, चिमन सेठी, शाम सुन्दर बतरा ने अपने सुझाव रखे। माटा ने कहा कि इस बार दशहरा पर्व को और अधिक उत्साहपूर्वक मनाने के लिए रावण दहन का सही समय बताने वाली बड़ी एल.ई.डी डिस्पले घड़ियां ऊंचे मचान पर लगाई जायेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को रावण दहन का सही समय पता चल सकेगा।

3 सितम्बर को एक फालोअप बैठक भी आयोजित की जाएगी

9 सितम्बर को स्थापना दिवस मनाने के लिए सदस्यों को उनकी जिम्मेवारियां सौंपी गई साथ ही 3 सितम्बर को एक फालोअप बैठक भी आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व दशहरा कमेटी के संरक्षक आसांनद जुनेजा व कार्यकारिणी सदस्य डा0 उदयभान दिवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में अशोक नारंग, कृष्ण गोपाल सेठी, पुरूषोत्तम शर्मा, प्रीतम गुलाटी, हरीश मक्कड़, अनिल शर्मा, स्वप्निल जुनेजा, संदीप दुआ, लीला कृष्ण भाटिया, महेन्द्र पसरीचा, महेश पाहूजा, भारत अरोड़ा, कैलाश लूथरा, मोहन लाल सलूजा, बसंत रामदेव, जोगिन्द्र खुराना, सुरेन्द्र जुनेजा, गणपत खुराना, सूरज बरेजा, दीनानाथ, नीरज मिगलानी, संजय बरेजा, मनोज कपूर, किशन शर्मा, भूषण नागपाल, प्रवीण जुनेजा, किशन लखीना, रमेश चुघ, राजेन्द्र टुटेजा, विजय चौधरी, रमन पाहवा, धीरज बांगा, राघव रामदेव आदि उपस्थित थे।