तोशाम: 18 और 19 को मनेगा अन्नपूर्णा उत्सव

0
280

सुमन, तोशाम:
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत तोशाम में 18 व 19 अगस्त को अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जाएगा। अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम के तहत 18 हजार से अधिक परिवारों को थैलों में डालकर राशन सामग्री का वितरण होगा। कार्यक्रम वि•िान्न 67 डिपो पर आयोजित किए जाएंगे तथा शारीरिक दूरी के नियमों की पालना के साथ थैलों में ला•ाार्थियों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नपूर्णा योजना कार्यक्रम केंद्र व राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत 18 व 19 अगस्त को स•ाी डिपुओं पर अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा उत्सव के सफल आयोजन के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवार को फ्री में राशन देने की योजना को 18 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। स•ाी राशन डिपो से राशन का वितरण किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि योजना का गरीब लोगों को फायदा मिलेगा। योजना के तहत लोगों को पांच -पांच किलोग्राम गेहूं फ्री में डिपो से दिया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सरकार ने इस योजना को नवंबर तक चलाने की योजना बनाई है। इस योजना के पात्र परिवार किसी •ाी समय राशन डिपो पर जाकर राशन प्राप्त कर सकेगा। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को तोशाम में कौशिक धर्मशाला के पास अंजू रानी के डिपो राशन पर एसडीएम मनीष कुमार फौगाट अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और राशन वितरित करेंगे।