शहर के प्रमुख मंदिरों में मनाया अन्नकूट महोत्सव, भक्तों का उमड़ा सैलाब

0
366
Annakoot festival celebrated in major temples of the city influx of devotees

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • श्री विष्णु भगवान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव पर हुआ विशेष आयोजन

महेंद्रगढ़ में बुधवार को गोवर्धन पर्व और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस खास अवसर शहर में महिलाओं ने गोबर से बने गोवर्धन बना कर पूजा अर्चना की। वहीं शहर के प्रमुख मंदिरों में अन्नकूट की प्रसादी बनाकर ठाकुरजी को भोग लगा कर लोगों को प्रसादी वितरण की। शहर के रेलवे रोड़ स्थित विष्णु भगवान मंदिर में विशेष आयोजन किया गया। अन्नकूट महोत्सव पर सुबह ठाकुर और श्रीजी का पंचामृत अभिषेक किया और उसके बाद ठाकुर जी और राधा रानी को विशेष पोशाक धारण करवाई। इस दौरान ठाकुर जी का विशेष अलंकार व शृंगार भी किया गया।

गोवर्धन उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया 

श्री विष्णु भगवान मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहरलाल झूकिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गोवर्धन उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि कि अन्नकूट महोत्सव मनाने से मनुष्य को लंबी आयु तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है। अन्नकूट महोत्सव इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन नए अनाज की शुरुआत भगवान को भोग लगाकर की जाती है।

इस विषय में जानकारी देते हुए मन्दिर के संरक्षक संजय मित्तल ने बताया कि श्री विष्णु भगवान मन्दिर में पिछले 40 वर्षों से अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है। श्री श्री 1008 श्री हरिनाथ जी महाराज जी द्वारा दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव की परम्परा इस मन्दिर में प्रारम्भ की थी तब से लेकर अब तक अन्नकूट महोत्सव के आयोजन की परपंरा का निर्वहन कर रहे हैं।

अन्नकूट का प्रसाद

मन्दिर के पुजारी शंकर लाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना कर सब्जियों को मिलाकर मिक्स सब्जी, मूंग, कढ़ी-चावल, बाजरे की खिचड़ी आदि से अन्नकूट का प्रसाद बनाकर ठाकुर जी को भोग लगाया गया तथा भक्तों को वितरण किया गया। महिलाओं ने भजन-गीत गाते हुए सब्जियां काटकर और बाजरे को कूटकर अन्नकूट का प्रसाद तैयार किया।

जय माता दी एरोबिक सेंटर की फाउंडर सुमन गर्ग ने बताया कि महिलाएं भी अपना बड़ा योगदान देती है। प्रातः जल्दी मन्दिर में पहुंचकर अपने हाथों से प्रसाद तैयार कर वितरण करती है महिलाओ के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सकता क्योंकि महिलाओं को मां अन्नपूर्णा का विशेष आशिर्वाद होता है। सुबह शहर में महिलाओं ने विधि विधान से गोवर्धन पूजा की। घरों के आंगन में महिलाओं ने भगवान गोवर्धन के स्वरूप को गाय के गोबर से तैयार करके पूजन किया तथा मंगल गीत गाकर की सुख-समृद्धि की कामना।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान मनोहरलाल झुकिया, रामानंद शर्मा, संजय मित्तल, लक्ष्मी नारायण कौशिक, रतन लाल निभेड़िया, रुपेश गर्ग, कैलाश गर्ग, सुशील अग्रवाल, डॉ. सुधीर यादव, आत्माराम, रैहान गोयल, नवीन माधोगढ़िया, मुकेश कुमार शर्मा, रामकुमार झुकियां, प्रदीप निभेड़िया, मनोज कुमार, तरूण सिंह, दीपक चौधरी, अमरजीत अरोड़ा, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, संजय, नरेन्द्र बैरावासिया, भुनेश, शकुन्तला मित्त्ल, उर्मिला देवी, सुमन गर्ग, सुशीला देवी, माया देवी, मनभावती, बिमला देवी, ललिता देवी, अंजू देवी, पिंकी, संतोष देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे एलिवेटिड रेलवे टै्रक का विधिवत लोकार्पण

ये भी पढ़ें : पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में कैथल जिला के 6 लाख 20 हजार 451 मतदाता करेंगे अपने मत का उपयोग

Connect With Us: Twitter Facebook