Ankur Murder Accused Confessed to 8 Incidents: अंकुर प्रजापति हत्या के मुख्य आरोपी ने 8 वारदातें कबूली

0
450
Ankur Murder Accused Confessed to 8 Incidents

नरेश जैन, सिरसा:

Ankur Murder Accused Confessed to 8 Incidents: सीआइए कालांवाली की टीम की ओर से मंडी कालांवाली निवासी अंकुर प्रजापति हत्या मामलें में मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ रिशालु उर्फ विशाल पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ कमल सिंह निवासी गांव बकोली थाना रुबाश जिला भरतपुर राजस्थान हाल प्रहलादपुर (बलभगढ़) को बीते दिनों गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था। मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ रिशालु ने कई वारदाते करनी कबूल की हैं।

Read Also: Free Sewing Training Center: राष्ट्रीय पंजाबी महासभा खोलेगी मुफ्त सिलाई ट्रेनिंग केंद्र

जिला झज्जर में साथियों के साथ की थी लूट Ankur Murder Accused Confessed to 8 Incidents

सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि अंकुर प्रजापति हत्याकांड में मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ रिशालु ने पुलिस रिमांड के दौरान कबूल किया है कि 15 दिसंबर 2020 की रात्रि को अपने साथियों के साथ मिलकर गांव खरर जिला झज्जर में लूट की थी और लूट करते समय एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी थी । वहीं करीब 6 महीने पहले आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर भूच्चो मंडी,पंजाब से नकदी वा जेवरात की लूटपाट भी की थी  और साथियों के साथ मिलकर ही टोहाना से जेवरात,नकदी चोरी की थी ।

Read Also: Cash Robbed From Minor: नकाबपोश महिला-पुरुष ने नाबालिग को बंधक बना नगदी लूटी

सुनारिया जेल बाईपास के पास की थी चोरी Ankur Murder Accused Confessed to 8 Incidents

लगभग 8 माह पहले आरोपी राजकुमार ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनारिया जेल बाईपास के पास एक घर से सोना,चांदी व नगदी चोरी करने की बात भी कबूल की है ।

उन्होंने बताया कि करीब 8 महीने पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भटिंडा पंजाब में अलग -अलग घरों से सोना के जेवरात व नगदी चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था । वहीं करीब 9 महीने पहले आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नरवाना से सोना, चांदी, नगदी चोरी की थी।

Read Also: Rubbish Heaps: शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, प्रशासन का नहीं ध्यान

रोहतक में घर से चुराए थे जेवरात Ankur Murder Accused Confessed to 8 Incidents

तकरीबन 10 महीने पहले आरोपी राजकुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली रोड़, रोहतक पर स्थित गांव के एक घर से सोना के जेवरात व नगदी चोरी करने की बात भी कही ।

सीआईए कालांवाली प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राजकुमार उर्फ रिशालू से पुलिस रिमांड के दौरान अंकुर प्रजापति की हत्या में  प्रयोग किया गया पिस्तौल व लूटे गए जेवरात बरामद किये गए हैं । उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

Read Also: School Bag Weight: किताबों के बोझ से सुन्न हो रहे हैं हमारे भविष्य के कंधे

Read Also: अगर पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती हैं तो पति तलाक का हकदार Punjab-Haryana High Court

Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी
Connect With Us : TwitterFacebook