2025 में बजेगी किलकारी! Ankita Lokhande की प्रेग्नेंसी पर हुई भविष्यवाणी, एक्ट्रेस ने जवाब में किया मजेदार इशारा

0
315
2025 में बजेगी किलकारी! Ankita Lokhande की प्रेग्नेंसी पर हुई भविष्यवाणी, एक्ट्रेस ने जवाब में किया मजेदार इशारा

आज समाज, नई दिल्ली: Ankita Lokhande: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर हुई भविष्यवाणी और उस पर उनका मजेदार रिएक्शन। जहां एक ओर फैंस इस सवाल से परेशान हैं कि “अंकिता और विक्की कब बनेंगे मम्मी-पापा?”, वहीं अब एक शो के सेट पर हुई पंडितों की प्रेडिक्शन ने हलचल मचा दी है।

कलर्स के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘Laughter Chefs Season 2’ में हाल ही में दो ज्योतिषी—संजीव ठाकुर और साक्षी ठाकुर—गेस्ट बनकर पहुंचे। शो के होस्ट कृष्णा अभिषेक ने जैसे ही उनसे पूछा, “अंकु-मंकू के घर चंकू कब आएगा?” तो जवाब ने सबका ध्यान खींच लिया। संजीव ठाकुर ने कहा, “अब थोड़ा विलंब होगा।” वहीं, साक्षी ठाकुर ने इशारा करते हुए कहा, “2025 में यहां दो महिलाओं के बच्चे हो सकते हैं।” और इसी के साथ फैन्स ने अंदाजा लगाया कि वो दो महिलाएं हैं – अंकिता लोखंडे और भारती सिंह!

सोशल मीडिया पर हलचल

भविष्यवाणी के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैंस इस खबर से बेहद खुश हुए कि 2025 में अंकिता बन सकती हैं मां। लेकिन इसी बीच अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दिया, जिसमें वो किचन में कुकिंग करते हुए नजर आईं और कैप्शन था: “लोग पूछते हैं, बच्चा कब प्लान कर रही हो?” वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा था गाना – “वर्तन आंखों का धोखा है!” अब इस फनी वीडियो से फैंस कन्फ्यूज़ हो गए हैं कि क्या अंकिता वाकई इस साल मम्मी नहीं बनना चाहतीं?

अभी खुलकर बात करने के मूड में नहीं

गौरतलब है कि विक्की जैन ने खुद नेशनल टीवी पर पापा बनने की इच्छा जाहिर की थी, और इस कपल की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन लगता है कि अंकिता इस विषय पर अभी खुलकर बात करने के मूड में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड