Ankita Lokhande फिर रचाएंगी शादी! विक्की जैन ने दिया मजेदार रिएक्शन

0
99
Ankita Lokhande फिर रचाएंगी शादी! विक्की जैन ने दिया मजेदार रिएक्शन – ‘50वीं एनिवर्सरी पर करेंगे दोबारा शादी?’

आज समाज, नई दिल्ली: Ankita Lokhande And Vicky Jain: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादीशुदा जिंदगी अक्सर सुर्खियों में रहती है। ‘बिग बॉस 17’ में दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे, यहां तक कि तलाक की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं। लेकिन इस जोड़ी ने यह साबित कर दिया कि इनका रिश्ता किसी कच्चे धागे से नहीं बंधा है। अब वैलेंटाइन डे के मौके पर अंकिता और विक्की ने अपनी “दूसरी शादी” को लेकर बड़ा खुलासा किया है!

अंकिता लोखंडे ने जताई दोबारा शादी की ख्वाहिश!

अंकिता और विक्की इन दिनों कलर्स टीवी के कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी दोबारा शादी की प्लानिंग का खुलासा किया।

इंटरव्यू में विक्की ने बताया –”अंकिता हमेशा कहती है कि मुझे अपनी शादी की कसमों को फिर से दोहराना है। फिर से उस दिन को वापस जीना है, वही स्टाइल, वही धूमधड़ाका चाहिए!””सबसे जरूरी बात, इस बार वे लोग भी हमारे साथ होने चाहिए, जो हमारी पहली शादी में नहीं आ सके थे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

क्या 5 साल में फिर होगी शादी?  

इस बातचीत में अंकिता ने पांच साल बाद दोबारा शादी करने की बात कही, जिस पर विक्की ने मजेदार जवाब दिया –”अंकिता कहती रहती है कि हम दोबारा शादी करेंगे, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये पांच साल में होगा या उसके बाद! हो सकता है हम अपनी 50वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर दोबारा शादी करें!”

 इस पर अंकिता हंसते हुए बोलीं –”तब तक मैं बूढ़ी हो जाऊंगी! मैं सुंदर और खूबसूरत दिखना चाहती हूं!” विक्की जैन ने उनकी यह बात सुनकर जोर से हंस दिया।

एक्शन में विश्वास रखते हैं विक्की जैन!

जब विक्की से पूछा गया कि वह अंकिता के लिए अपने प्यार को कैसे साबित करते हैं, तो उन्होंने कहा –”मुझे एक्शन में विश्वास है। शब्दों से ज्यादा, मैं अपने प्यार को कामों से साबित करना पसंद करता हूं!”

2021 में हुई थी शादी 

अंकिता और विक्की ने साल 2021 में शादी की थी।
बिग बॉस 17’ में दोनों ने अपनी शादी को दोहराया और फैंस को खूब एंटरटेन किया।
अब इस जोड़ी की दूसरी शादी कब होती है, यह देखना दिलचस्प होगा!

फैंस का रिएक्शन – “बस डेट बता दो, 

  एक फैन ने लिखा – “अंकिता-विक्की की शादी का दूसरा सीजन कब आ रहा है?” दूसरे फैन ने कमेंट किया – “बस डेट बता दो, हम बाराती बनकर आ जाएंगे!”  कुछ लोगों ने इसे अंकिता-विक्की की ‘फेयरीटेल लव स्टोरी’ बताया।