Aaj Samaj (आज समाज),Ankit Bainyapur,पानीपत : फिटनेस के लिए सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच सबसे पसंदीदा अंकित बैंयापुर की जब छात्र-छात्राओं ने झलक देखी तो उनके साथ सेल्फी के लिए उमड़ पड़े। कश्मीर से कन्याकुमारी यानी केटूके तक पैदल यात्रा पर निकले दीपक यादव व हीरा लाल का भी भव्‍य स्‍वागत हुआ। नशा मुक्ति के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। सीएम के ओएसडी एवं हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के अतिरिक्त निदेशक गजेंद्र फोगाट ने भी युवाओं का उत्‍साह बढ़ाया। एएसपी मयंक मिश्रा ने सम्मानित किया। यात्रा का स्वागत यहां पाइट कॉलेज में हुआ। दरअसल, नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन (एनएसओ) की ओर से कश्‍मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है। कश्‍मीर से प्रारंभ हुई यात्रा जम्मू, हिमाचल, पंजाब व चंडीगढ़ से होते हुए पानीपत पहुंची। एनएसओ के प्रदीप मेहला ने बताया कि स्वस्थ युवा स्वस्थ भारत, ड्रग्स फ्री इंडिया – पेस्टिसाइड फ्री इंडिया थीम लेकर चल रहे हैं दीपक यादव व हीरा लाल। इस अवसर पर पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य राजीव तायल, शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा, पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी बलवान सिंह, केसी सिद्धपुरिया, कुलदीप, रवींद्र मलिक, इशू जैन, नारी तू नारायणी उत्थान समिति से सविता आर्य, प्रवीन वर्मा मौजूद रहे।