FARIDABAD NEWS : जनकल्याण के लिए आयोजित हुआ अंखड़ रामायण पाठ का आयोजन

0
234

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMMAJ) :पृथला के गांव मलेरना स्थित कामाख्या मंदिर में रविवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अंखड़ संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें पंडितों ने संगीतमंय रामायण पाठ करते हुए ग्रामीणों का मन मोह लिया। यह पाठ जन कल्याण के स्वास्थ्य और समृद्वि के लिए आयोजित किा गया। इस कड़ी में मां कामाचख्या मंदिर के महंत पं. केशवदत्त मुद्गिल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राम भक्तों की मांग को देखते हुए जनकल्याण हेतु प्रथम दिन गुरु पूर्णिमा अवसर पर संगीतमय रामायण पाठ के साथ श्रावण के प्रथम सोमवार को भंडारा करने का निर्णय लिया है।
इस क्रम में संगीतमय रामायण पाठ के वरिष्ठ ज्ञाता पं शिवकुमार ने रामायण पाठ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा को शुरू होकर श्रावण मास में सम्पन्न होने से पाठ की महिमा अत्याधिक बढ़ जाती है। क्योंकि भगवान शिव को राम नाम सबसे अधिक प्रिय है। इस अवसर पर ललित मुदगिल के अलावा अन्य गणमान्य ग्रामीण और अतिथिगण मौजूद रहें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.