Aaj Samaj (आज समाज), Anju Returned India, नई दिल्ली: भारत की अंजू पाकिस्तान में लगभग पांच महीने रहने के बाद भारत लौट आई हैं। उनका पाकिस्तानी पति नसरुल्ला उन्हें वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था। अब उनके भारतीय पति अरविंद के साथ विवाद बढ़ सकता है। नसरुल्ला ने बताया है कि अंजू अपने बच्चों से मिलने के भारत लौटी है और वह जल्द ही वापस पाकिस्तान आ जाएगी। बता दें कि अंजू इसी साल जुलाई में वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी और उसने वहीं पर इस्लाम धर्म अपनाकर नसरुल्ला से निकाह कर लिया था।
- वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था पाकिस्तानी पति नसरुल्ला
इस्लाम अपनाने के बाद फातिमा रखा नाम
इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अंजू का नाम फातिमा रख दिया गया था। दरअसल, अंजू के बच्चे अरविंद के पास हैं और उन्होंने साफ कहा है कि वह अंजू को मिलने नहीं देंगे। इस पूरे मामले को लेकर अरविंद पुलिस के पास भी जा चुके हैं और अंजू से पूछताछ भी हो सकती है। हाल ही में नसरुल्ला ने खुलासा किया था कि अंजू ने बच्चों पर उन्हें पहले झूठ बोला था। नसरुल्ला ने कहा था कि एक कंपनी के प्रॉडक्ट का प्रचार करने के दौरान चार साल पहले उनकी फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी।
2018 में पहली बार हुई थी मुलाकात हुई : नसरुल्ला
नसरुल्ला ने कहा कि 2018 में पहली बार मुलाकात हुई थी और हमें एक-दूसरे के देश में जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। नसरुल्ला ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से पूरी जानकारी ली और इस पूरे प्रासेस में उन्हें एक साल लग गया। इसके बाद जनवरी 2022 में अंजू को एनओसी दे दी गई। इसके बाद अंजू को पाकिस्तानी दूतावास से वीजा मिल गया। नसरुल्ला ने कहा, 4 साल में हमने हर दिन एक-दूसरे से बात की। उन्होंने दावा किया कि अंजू ने पहले शादी का प्रस्ताव रखा था।
यह भी पढ़ें:
- Telangana Voting 2023: तेलंगाना विधानसभा की सभी 119 सीटों के लिए वोटिंग जारी
- Cabinet Decision: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और पांच साल बढ़ाने का ऐलान
- Cyclone Maichong: बंगाल की खाड़ी पर एक और चक्रवात का खतरा, 48 घंटे अहम
Connect With Us: Twitter Facebook