Anju Nasrullah Love Story: फेसबुक पर प्यार होने के बाद अब भारत की अंजू दो बच्चों व पति को छोड़कर पहुंची पाकिस्तान

0
638
Anju Nasrullah Love Story
पति अरविंद और अंजू। 

Aaj Samaj (आज समाज), Anju Nasrullah Love Story, नई दिल्ली: पाकिस्तान की सीमा हैदर जैसा एक और मामला सामने आया है, पर इस बार भारतीय महिला अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। अलवर के भिवाड़ी स्थित टेरा एलिगेंसी सोसाइटी में रहने वाली 33 वर्षीय शादीशुदा अंजू की चार साल पहले फेसबुक पर पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा निवासी नसरुल्लाह से दोस्ती हुई थी और अब वह उससे शादी करने के लिए खैबर-पख्तूनख्वा में पहुंच गई है। अंजू के परिवार में पति और दो बच्चे हैं।

  • अंजू मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर की 
  • सहेली से मिलने जाने की बात कह कर गई थी

अरविंद मूल रूप से यूपी के बलिया का रहने वाला

पति अरविंद से अंजू भिवाड़ी से सहेली से मिलने जयपुर जाने की बात कह कर गई थी, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटी। रविवार को उसने फोन कॉल कर अपने घर वालों को पाकिस्तान पहुंचने के बारे में बताया। इसके बाद से अंजू से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अरविंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के गांव खरपुरा का रहने वाला है। वहीं अंजू मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है। अंजू ने घर से जाते समय पति अरविंद से कहा था कि वह जयपुर सहेली से मिलने जा रही है। अंजू के बच्चों को अब तक नहीं पता कि उनकी मां कहां है। अरविंद ने बच्चों को इतना ही बताया है कि उनकी मां सहेली से मिलने गई और तीन-चार दिन में वापस आ जाएगी।

जांच में जुटी एजेंसियां व भिवाड़ी पुलिस

भिवाड़ी पुलिस रविवार शाम को मामले का पता चलने के बााद अरविंद के फ्लैट पर पहुंच गई थी। सीआईडी व आईबी के अधिकारी भी जांच के लिए अरविंद के फ्लैट पर पहुंचे है। आम लोगों व मीडिया को जांच एजेंसियों ने वहां से दूर कर दिया है और पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी विकास शर्मा ने मीडिया को बताया कि रविवार को ही यह मामला जानकारी में आया है और इसमें गहनता से जांच की जा रही है। पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही इसमें आगे कोई कार्रवाई की जाएगी। महिला के पति या अन्य किसी की तरफ से पुलिस को कोई लिखित में शिकायत नहीं दी गई है।

शादी करना चाहते हैं अंजू नसरुल्लाह

अंजू ने वीजा में खुद को होटल मैनेजर और पाकिस्तान जाने का उद्देश्य शादी बताया गया है। वहीं अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों शादी करना चाहते है। नसरुल्लाह ने कहा, अगले दो से तीन दिन में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे। फिर 10 से 12 दिन के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर दोबारा शादी के लिए आएगी। अरविंद और अंजू मूलत: क्रिश्चियन है। दोनों की शादी 2007 में हुई थी। एक टू व्हीलर कंपनी में काम करती है। पति इंडो कंपनी में कार्यरत है।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook