Anju Nasrullah Got Married: अलवर की अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से की शादी

0
664
Anju Nasrullah Got Married
अंजू और नसरुल्लाह।

Aaj Samaj (आज समाज), Anju Nasrullah Got Married, नई दिल्ली: फेसबुक पर दोस्ती के बाद राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पहुंची अंजू ने कोर्ट मैरिज कर ली है। मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने नसरुल्लाह के साथ अंजू के निकाह करने की पुष्टि की है। पाकिस्तानी मीडिया में भी मंगलवार को दावा किया गया कि 35 वर्षीय अंजू ने दीर निवासी 29 वर्षीय नसरुल्लाह से कोर्ट मैरिज कर ली है।

  • खैबर पख्तूनख्वा के नसरुल्लाह से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
  • पति व दो बच्चों को छोड़कर खैबर पख्तूनख्वा पहुंची थी अंजू

इस्लाम अपनाया, नाम बदलकर फातिमा रखा

अंजू ने इस्लाम अपनाकर अपनानाम बदलकर फातिमा रखा है। मलकंद डिवीजन (पाकिस्तान ) उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने कहा कि भारतीय महिला को पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत से घर भेज दिया गया है। साथ ही उसने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है। पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी ने बताया कि दोनों ने एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई है।

पिता ने अंजू के प्रेम प्रसंग की बातों को किया था पूरी तरह खारिज

ग्वालियर जिले के टेकनपुर शहर के पास बौना गांव में रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने इससे पहले मंगलवार को अंजू के प्रेम प्रसंग की बातों को पूरी तरह खारिज किया। थॉमस का कहना है कि अंजू मानसिक रूप से परेशान और सनकी है और दावा किया कि उसका कोई प्रेस प्रसंग नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा, मुझे सोमवार को मेरे बेटे ने बताया कि दीदी पाकिस्तान गई हैं। थॉमस ने कहा, मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है।

किसी को बताए अंजू का पाकिस्तान जाना गलत : गया प्रसाद थॉमस

थॉमस ने कहा, अंजू कभी टेकनपुर नहीं आई क्योंकि मैंने उसे कभी बुलाया नहीं। जब वह तीन साल की थी तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अपने मामा के पास रह रही थी और वहीं रहते हुए उसकी शादी हो गई। अंजू का बिना किसी को बताए पाकिस्तान जाना गलत है। उसके दो बच्चे हैं और वे अपने पिता अरविंद के साथ हैं। थॉमस ने कहा, मेरा दामाद बहुत सीधा-सादा इंसान है। मेरी बेटी सनकी है लेकिन मेरी बेटी अपने दोस्त के साथ कोई अफेयर नहीं रखेगी। मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं। पिता ने कहा कि मैंने उसके सनकी स्वभाव के कारण उसे छोड़ दिया था।

नसरुल्लाह ने पहले खारिज की थी अंजू से प्रेम संबंध की बातें

नसरुल्ला ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अंजू उससे मिलने आई है और वह 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएगी। उसने अपने और अंजू के बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबरों को खारिज कर दिया। बता दें कि अंजू अपने पति अरविंद से यह कहकर घर से निकली थी कि वह जयपुर अपनी सहेली से मिलने जा रही है, जबकि जयपुर में उसकी कोई सहेली नहीं है।

यह भी पढ़ें :    

Connect With Us: Twitter Facebook