Anjani Putra Hanuman Sabha Panipat : भगवान भक्ति के अनुपम उदाहरण हनुमान जी : गजेंद्र सलूजा

0
353
Anjani Putra Hanuman Sabha Panipat
Anjani Putra Hanuman Sabha Panipat
  • अंजनी पुत्र हनुमान सभा ने करवाई हनुमान चौकी
Aaj Samaj (आज समाज),Anjani Putra Hanuman Sabha Panipat,पानीपत : भगवान के प्रति श्रद्धा तथा भक्ति का एक अनुपम उदाहरण है हनुमान जी। हनुमान जी हर समय श्रीराम भक्ति में लीन रहते है। हमें भी भगवान के प्रति हृदय से श्रद्धा रखने की प्रेरणा हनुमान जी से मिलती है। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने कृष्ण पूरा मेन बाजार पीपल वाली गली में अंजनी पुत्र हनुमान सभा द्वारा आयोजित चौकी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहे। सभा में पहुंचने पर सभा प्रधान निखिल, जतिन जोका, तरुण पसरीचा, रमेश सेन, सतीश सहगल सहित सभी हनुमान सभा के सभी सदस्यों ने माला पहनाकर कर गजेंद्र सलूजा का स्वागत किया।

गजेंद्र सलूजा ने हनुमान जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर तथा माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। गजेंद्र सलूजा ने कहा कि आज कल बच्चे अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रखते। हम सब को हनुमान जी के चरित्र से प्रेरणा ले अपने आप को हष्ट पुष्ट बनाना चाहिए।