आज समाज डिजिटल, करनाल:
Anjali Wanted To Kill Her Husband too: जश हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे होते जा रहे हैं। यह हत्याकांड इतना पेचीदा होगा किसी ने सोचा तक नहीं था। अब एक नई बात सामने आई है कि साइको दिक्कत के चलते उसे एकदम गुस्सा आता था। जश को मारने के बाद अंजलि आराम से नहीं बैठी बल्कि जश के घर गई और फ्रिज से ठंडा पानी पीया। यह जानकारी अंजलि के पति विकास ने दी।
पूछताछ के बाद विकास उर्फ लवली रिहा Anjali Wanted To Kill Her Husband too
पुलिस पूछताछ के बाद अंजलि के पति विकास उर्फ लवली को गुरुवार को रिहा कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच में जब भी शामिल करना होगा, विकास को बुलाया जाएगा। अंजलि ने पूछताछ में यह बताया कि उसने अपने पति विकास को भी दो बार मारने की सोची है, लेकिन वह उस पर हमला करने से डर गई।
अंजलि ने की थी लव मैरेज, तोड़ चुकी है आई-फोन Anjali Wanted To Kill Her Husband too
विकास उर्फ लवली ने बताया कि 26 अप्रैल 2018 में अंजलि के साथ लव मैरिज की थी। एक हफ्ते तक सेफ हाउस में रहे। उसको भी अमेरिका जाना था। इससे पहले वह एक साल दुबई लगा चुका है। पहले करनाल रहते थे और नवंबर 2021 से गांव में रहने लगे, लेकिन अंजलि उसे शहर में रहने की बात करती थी। अंजलि डिप्रेशन में है और करनाल के बाद उसका इलाज पानीपत से चल रहा है। उसे अचानक तेज गुस्सा आता था। इस बीमारी के चलते अंजलि एक आई फोन समेत तीन मोबाइल फोन भी तोड़ चुकी है। नॉन मेडिकल से 12वीं पास अंजलि ने विदेश जाने के लिए पीटी किया हुआ है।
तीन हफ्ते पहले चलती कार का मोड़ दिया था स्टेयरिंग Anjali Wanted To Kill Her Husband too
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अंजलि मानसिक रूप से परेशान है। करीब 20 दिन पहले पानीपत दवाई लेने गए थे। विकास के साथ अंजलि और विकास की बहन भी थी। आरोपी अंजलि ने पानीपत में चलती कार का अचानक स्टेरिंग मोड़ दिया था। इससे हादसे में वह बाल-बाल बचे थे और अंजलि को उसने और उसकी बहन ने धमकाया भी था, लेकिन अंजलि को साइको संबंधित ऐसे दौरे पड़ने से राहत मिलने पर काफी कांप जाती थी।
Also Read: और गहराएगा बिजली संकट, थर्मल में 7 दिन का स्टाक
Also Read: रतिया: तत्कालीन सचिव, योजना प्रभारी और पार्षदों पर केस दर्ज
Also Read: हरियाणा में बिजली संकट, ये है वजह
Also Read: महिला एडवोकेट को सिर में गोली मारने की धमकी
Also Read: एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये, लगी आग, ऐसे की लूट
Connect With Us : Twitter Facebook