इशिका ठाकुर,करनाल:
- उपायुक्त अनीश यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल करनाल अनाज मंडी में फर्जी गेट पास की खबर को लेकर एसडीएम करनाल को दिए जांच के आदेश।
- 25 हजार फर्जी गेट पास काटे जाने की खबर तथ्यहीन व झूठी, मार्किट कमेटी सचिव ने किया खबर का खंडन।
उपायुक्त अनीश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनाज मंडी करनाल में 25 हजार फर्जी गेट पास काटे जाने की खबर पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम करनाल अनुभव मेहता को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने मीडिया से अपील की। वे सही तथ्य आधारित खबरों का ही प्रसारण करें तथा झूठी खबर न चलाएं। इससे समाज में भ्रामक भ्रांतियां पैदा होती हैं जोकि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि तथ्यहीन व झूठी खबर चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।
फर्जी गेट पास के मामले में मार्किट कमेटी सचिव पवन चोपड़ा का कहना
फर्जी गेट पास के मामले में मार्किट कमेटी सचिव पवन चोपड़ा का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वायरल हरियाणा के पत्रकार रजत राणा द्वारा यूटयूब पर फर्जी गेट पास काटे जाने तथा आकर्षण उप्पल द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर अनाज मंडी करनाल को लेकर 25 हजार फर्जी गेट पास काटे जाने की तथ्यहीन व झूठी खबर चलाई गई है। उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी करनाल द्वारा 8 अक्तूबर को सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर पहला गेट पास काटा गया और सायंकाल में 6 बजकर 50 मिनट पर मंडी के सभी गेट बंद कर दिए गए थे, रात में एक भी गेट पास नहीं काटा गया है। जो 25 हजार फर्जी गेट पास काटे जाने की बात कही जा रही है, वह निराधार और झूठी है। मार्किटिंग बोर्ड व मार्किट कमेटी करनाल पूरी तरह से ऐसी आधारहीन खबरों का खंडन करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन पत्रकारों द्वारा ऐसी आधारहीन खबरें चलाई जाने के पीछे सरकार को बदनाम करने की मंशा दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सिख समुदाय से पुराना रिश्ता है: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा