अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्ती से हो कार्रवाई : उपायुक्त अनीश यादव

0
224
Anish Yadav has instructed the officers to take strict action regarding illegal mining
Anish Yadav has instructed the officers to take strict action regarding illegal mining
  • उपायुक्त ने माइनिंग विभाग को दिए निर्देश- यमुना बेल्ट पर लगातार चलाए चैकिंग अभियान
  • उपायुक्त अनीश यादव ने लघु सचिवालय में ली माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने अवैध माइनिंग को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यमुना बेल्ट पर लगातार चैकिंग अभियान चलाएं और जहां पर कोई भी अवैध माइनिंग करता मिले, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने खनन विभाग को ड्रोन खरीदने के भी निर्देश दिए हैं ताकि माइनिंग क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखी जा सके। उपायुक्त अनीश यादव मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक ले रहे थे।

उपायुक्त अनीश यादव ने जिला माइनिंग अधिकारी को यमुना से लगते चंद्राव, चौगांवा, गढ़पुर टापू आदि गांवों में टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हालत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारी अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए मिशन मोड पर काम करें। उन्होंने यमुना से लगते गांवों के पटवारी व ग्राम सचिव के माध्यम से यहां पर निरंतर निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ जिन स्थानों पर माइनिंग की लीज खत्म हो चुकी है, वहां पर विशेष नजर बनाकर रखी जाए ताकि वहां अवैध खनन की गतिविधियां न चलाई जा सके।

एसडीएम घरौंडा भी स्वयं करें विजिट

उपायुक्त अनीश यादव ने एसडीएम घरौंडा अदिति को निर्देश दिए कि वह भी टीम के साथ अपने क्षेत्र में यमुना के पास लगते गांवों में समय-समय पर जांच करे। इसके साथ-साथ सिंचाई विभाग भी पुलिस व खनन विभाग को समय-समय पर अवैध खनन से जुड़ी जानकारी मुहैया करवाए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए इससे जुड़े सभी विभाग बेहतर तालमेल बनाकर रखें ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने खनन विभाग को कम से कम 3 ड्रोन तत्काल खरीदने के निर्देश दिए।

अवैध खनन से जुड़े 3 वाहनों को किया गया इम्पाउंड

बैठक के दौरान जिला खनन अधिकारी कमलेश ने उपायुक्त अनीश यादव को अवगत करवाया कि बीते दिनों चैकिंग के दौरान अवैध खनन के आरोप में तीन वाहनों को इम्पाउंड किया गया था। विभाग द्वारा दिन-रात यमुना के क्षेत्र में लगते गांवों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। आने वाले दिनों में चैकिंग अभियान में और तेजी लाई जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा एसडीएम आदिति, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, सीटीएम अमन कुमार, डीआरओ श्यामलाल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह व राजेश चोपड़ा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook