सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव

0
274
anish-yadav-called-upon-the-general-public-to-be-vigilant
anish-yadav-called-upon-the-general-public-to-be-vigilant

इशिका ठाकुर,करनाल :
दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड में बीमारियों से बचाव को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आमजन शरीर को ढककर रखें और जरूरी सावधानी बरतें। शरीर में किसी भी तरह की समस्या होने पर जांच अवश्य करवाएं।

आमजन से किया सजगता बरतने का आह्वान

उन्होंने कहा कि मौसम कड़ाके की सर्दी में बदलता जा रहा है, इस मौसम में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सावधानियां रखना अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक पौष्टिक भोजन करें और सुबह शाम नियमित योगा एवं ध्यान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी।

उपायुक्त ने बताया कि दमा, सांस, हाथ पैरों में सूजन, सांस लेने में तकलीफ, किडनी संबंधित समस्या, निमोनिया, थायराइड, वजन कम होना, लीवर संबंधित बीमारी, एलर्जी , पेट से जुड़ी बीमारियों, जोड़ों में दर्द आदि कोई भी लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र में करवाएं।

ये भी पढ़ें : घर पर बनाएं स्वादिष्ट तंदूरी टर्की टिक्का

ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट

ये भी पढ़ें :  रिलायंस का पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook