कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP

0
445
Anirudh Singh Targeted AAP
Anirudh Singh Targeted AAP

Anirudh Singh Targeted AAP

आज समाज डिजिटल, शिमला:
Anirudh Singh Targeted AAP : दिल्ली और पंजाब में धाक जमाने के बाद आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त एंट्री की तैयारी में है। कांग्रेस और भाजपा से जुड़े कई लोग आप का दामन थाम रहे हैं। इन सबसे अलग कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने आप पर निशाना साधा है।

राजनीति छोड़ूंगा, पार्टी नहीं

शिमला के एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने अनिरुद्ध सिंह ने मीडिया के समक्ष बयान दिया कि आप के नेता उनसे संपर्क में हैं। वे पार्टी में शामिल होने के लिए लालच दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राजनीतिक शिक्षा दी है कि किसी के लालच में नहीं आना। इसलिए मैं किसी पार्टी में शामिल होने के बजाय राजनीति छोड़ दूंगा।

मतलबी लोग पहुंच रहे आप में

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मौकापस्त लोग ही पार्टी छोड़ रहे हैं, अगर वे किसी लायक होते तो कांग्रेस या भाजपा उन्हें टिकट दे देती। चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले और अति महत्वकांक्षी लोग ही आप में शामिल हो रहे हैं और शिमला में कुछ लोग जो आप में शामिल हुए हैं अब उनमें आपस में ही लड़ाई शुरू हो गई है।

केजरीवाल पर भी साधा निशाना

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के युवा विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई विचार नहीं है और वे केवल प्रलोभन की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अन्ना हजारे आंदोलन से निकले हैं और उस आंदोलन में पिछली कतार में थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उस दौरान कहते थे कि कभी राजनीति में नहीं आऊंगा, इसके लिए उन्होंने अपने बच्चों तक की कमसें खाईं थी।

ये हैं कांग्रेसी अनिरुद्ध सिंह

अनिरुद्ध सिंह शिमला के कुसुमपट्टी से कांग्रेस विधायक हैं। उनका जन्म 27 जनवरी 1977 को हुआ है। वह युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष, स्टेट जनरल सेक्रेटरी, शिमला जिला परिषद के सदस्य और दो बार के कांग्रेस विधायक हैं। पहली बार 2012 में उन्होंने चुनाव लड़ा और जीता था। 2017 में भी वह चुनाव जीते हैं।

Anirudh Singh Targeted AAP

Read Also : भगवंत एक्शन: प्राइवेट स्कूलों में नहीं बढ़ेगी फीस, किसी भी दुकान से वर्दी और किताबें खरीदेंगे Bhagwant Action About Private Schools