Animated film Inside Out 2: ‘इनसाइड आउट 2’ बनी इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म

0
282
Animated film Inside Out 2 'इनसाइड आउट 2' बनी इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म
Animated film Inside Out 2 : 'इनसाइड आउट 2' बनी इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म

Inside Out 2 left behind ‘Frozen 2’, (आज समाज), मुंबई: डिज्नी और पिक्सार की एनिमेटेड फिल्म ‘इनसाइड आउट 2’ इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इस फिल्म का असर कुछ ऐसा रहा कि बॉक्स आफिस पर इसकी तूती बोल रही है। इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन लगी रही। इसी के चलते इसने सबसे ज्यादा कमाई करके खिताब अपने नाम किया है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्टशन 12,200 करोड़ रुपए

‘फ्रोजन 2’ को पीछे छोड़ा

‘इनसाइड आउट 2’ को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनने के लिए ‘फ्रोजन 2’ को पीछे छोड़ना पड़ा। फिल्म की इस कामयाबी से डिज्नी काफी उत्साहित है। थिएटर में ‘इनसाइड आउट 2’ ने छह सप्ताह पहले दस्तक दी थी।

घरेलू बॉक्स आफिस पर इतनी कलेक्शन

फिल्म ने घरेलू बॉक्स आॅफिस पर 601 मिलियन डॉलर यानी 5,033 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। वहीं, विदेशी बॉक्स आॅफिस फिल्म 861 मिलियन डॉलर यानी 7,210 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस तरह फिल्म ने वर्ल्डवाइड 12,200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ‘फ्रोजन 2’ ने 12,143 करोड़ रुपये कमाए थे।

एक और बड़ी कामयाबी

‘इनसाइड आउट 2’ ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस फिल्म ने महज 19 दिनों में ही एक बिलियन डॉलर (8,375 करोड़ रुपए) का आंकड़ा छू लिया था और ऐसा करने वाली यह पहली एनिमेटेड फिल्म है। इसके अलावा यह इस साल की अब तक सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म तो है ही। इसने ‘बार्बी’ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों की सूची में 13वां स्थान हासिल कर लिया है। ‘बार्बी’ ने 12,099 करोड़ रुपये कमाए थे।

इस दिन रिलीज हुई थी फिल्म

बता दें कि केलसी मान निर्देशित ‘इनसाइड आउट 2’ 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी। यह 2015 में आई ‘इनसाइड आउट’ का सीक्वल है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है। गौरतलब है कि ‘इनसाइड आउट 2’ 2024 में बिलियन-डॉलर क्लब में शामिल होने वाली अकेली फिल्म है।