सरकार के एजंडे पर नहीं पशु पालक किसान: आप

0
494
Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने मुंह-खुर की बीमारी से मर और बेकार हो रहे पशओं के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए पशु पालक किसानों के लिए 100 प्रतिशत मुआवजे की मांग की है। रविवार को पार्टी हेडक्वार्टर से जारी बयान में किसान विंग के प्रधान और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि लुधियाना-संगरूर जिलों समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में पशुओं को मुंह-खुर की बीमारी ने चपेट में ले लिया है। जिस कारण सैंकड़ों दुधारू पशओं के मरने और बेकार होने के मामले सामने आए हैं, जो बेहद दुखद है, क्योंकि आज कल किसी भी दुधारू पशु की कीमत एक लाख रुपए से कम नहीं है। संधवां के मुताबिक पहले ही केंद्र और प्रदेश सरकार की घातक नीतियों के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहे किसान पशु पालकों के लिए इस तरह की काफी घातक बीमारी साबित हो रही है। कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि बाकी वर्गों समेत पशु पालक किसान भी सरकार के एजंडे पर नहीं हैं।