Aaj Samaj (आज समाज), Anil’s Murder Accused Arrested,पानीपत : पानीपत थाना इसराना पुलिस ने परढ़ाना निवासी अनिल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी सावन निवासी अहर को रविवार देर शाम कैथल जिला के गांव बलबेडा से गिरफ्तार किया। इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना में सीमा पत्नी अनिल निवासी परढ़ाना ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पति अनिल गांव के पास स्थित अल्ट्राटेक फैक्टरी में ट्रकों पर तिरपाल लगाने का काम करता था। 20 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे अनिल ड्यूटी पर गया था।
शाम करीब 8 बजे उसकी पति अनिल के साथ सावन निवासी अहर के मोबाइल पर बात हुई थी। रात को पति अनिल घर नहीं लौटा तो उसने सावन के मोबाइल पर फोन किया उसने फोन रिसीव नहीं किया। 21 अक्तूबर को वह पति की तलाश में फैक्टरी गई। जहां उसको जानकारी मिली कि अनिल रात को दोस्त सावन के साथ था। सावन अनिल के साथ फैक्टरी में काम करता था और फैक्टरी के पास दुकानों के ऊपर बने किराये के कमरे में रहता है। वह कमरे पर गई तो सीढ़ीयों के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद अहर गांव में सावन के घर गई वहा भी उसका को सुराग नही लगा। उसने पति अनिल को रिश्तेदारियों में भी तलाश किया, लेकिन भेद नही चल पाया।
28 अक्तूबर शनिवार शाम करीब 6 बजे लोगों ने सावन के कमरे से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर देखा अंदर गली सड़ी हालत में पति अनिल की लाश पड़ी मिली। देवर सुनील उर्फ नन्हा ने इसकी जानकारी उसको दी तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। सावन ने कोई पुरानी रंजिश रखते हुए अनिल को कमरे पर ले जाकर चोट मारकर व हथियार से उसकी हत्या की है। पुलिस ने रविवार को अनिल के शव का खानपुर पीजीआई में पोस्ट मार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया था और शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
पोस्टमार्टम में अनिल के शरीर में गोली की सिका पाए जाने पर दर्ज मामले में आर्म्स एक्ट इजाद की गई थी। इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना पुलिस ने आरोपी सावन के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए रविवार देर शाम आरोपी को कैथल जिला के गांव बलबेडा से काबू करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद करने के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी सावन को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।