Statement Of Anil Vij
यूक्रेन से लौटी अम्बाला की छात्रा ने गुरुवार गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयत्न कर रही है और अब तक कई नागरिकों को एयर लिफ्ट कर सकुशल देश वापस लाया जा चुका है। गुरुवार को यूक्रेन से सकुशल वापस लौटी अम्बाला छावनी कच्चा बाजार की छात्रा ईशिका भूटानी ने गृह मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर मुलाकात कर उनका धन्यवाद जताया।
Statement Of Anil Vij
गृह मंत्री अनिल विज ने स्वयं छात्रा ईशिका को मिठाई खिलाई और स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों एवं विद्यार्थियों को यूक्रेन से निकालने के लिए व्यापक स्तर पर सरकार प्रयत्न कर रही है। एयरलाइंस के अलावा एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों से नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पौलेंड व अन्य देशों से वापस लाया जा रहा है। गृह मंत्री ने छात्रा ईशिका से जानकारी भी ली कि वह यूक्रेन के किस शहर में पढ़ाई कर रही थी, वह किस बार्डर से वापस लौटी। उन्होंने छात्रा को भारत सरकार द्वारा नागरिकों व छात्रों को वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया।
गृह मंत्री अनिल विज ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर किया था अनुरोध Statement Of Anil Vij
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के नागिरकों को सकुशल वापस निकालने के लिए उन्होंने देश के विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।उन्होंने बताया कि उनके पत्र पर विदेश मंत्रालय की ओर से कार्रवाई करने का पूरा भरोसा जताया गया था और यह भी बताया गया था कि छात्रों व नागरिकों को वहां से निकालने के लिए पौलेंड, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया के बार्डर पर कौन से हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं।
गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों व दुआ से ही जीवित लौटी हमारी बेटी – विनय भूटानी Statement Of Anil Vij
छात्रा ईशिका के पिता विनय भूटानी ने गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की दुआ और प्रयासों की वजह से उनकी बेटी आज जिंदा वापस लौट सकी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्तर पर उनकी बेटी व अन्य छात्रों को वापस लाने के प्रयास नहीं किए जाते तो आज स्थिति कुछ और होती। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष परिवार ने कुछ दिन पहले उनकी बेटी को सकुशल वापस लाने को लेकर गुहार लगाई थी और आज उनकी बेटी वापस लौटी है जिससे उन्हें व पूरे परिवार को राहत मिल सकी है।
रोमानिया में दो दिन शेल्टर में रहे, सरकार ने उपलब्ध करवाया खाना व अन्य सुविधाएं – ईशिका भूटानी Statement Of Anil Vij
यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा ईशिका भूटानी ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताते हुए उन्हें बताया कि वह यूक्रेन के विनित्सिया शहर में पढ़ाई कर रही थी। वहां देश के करीब दो हजार नागरिक हैं। उसने बताया कि कालेज की ओर से उन्हें रोमानिया बार्डर के लिए बस उपलब्ध करवाई गई थी। रोमानिया बार्डर पर भारत सरकार की ओर से प्रबंध किए गए थे।
दो दिन तक वह रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में शेल्टर होम में रहे और फिर एयरलाइन के माध्यम से उन्हें 1 मार्च की रात देश में लाया गया। ईशिका ने कहा कि देश की सरकार की बदौलत यूक्रेन से हजारों नागरिक सकुशल वापस लौट सके हैं और इस कार्य के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए व कम है।
Statement Of Anil Vij
Read Also : Statement Of DC Mukul Kumar अधिकारी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाए अधिकारी : मुकुल
Connect With Us : Twitter Facebook