5 राज्यों के चुनावों में होगी भाजपा की भारी बहुमत से जीत:अनिल विज Anil Vij Statement In Kaithal

0
624
Anil Vij Statement In Kaithal

मनोज वर्मा, कैथल:
Anil Vij Statement In Kaithal : गृहमंत्री अनिल विज ने आज कहा कि, 5 राज्यों में जो चुनाव होने जा रहे हैं उसमें भाजपा की भारी बहुमत से जीत होगी। आज देश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों में विश्वास करती है और भाजपा के जनता से किए गए वायदों को पूरा होते हुए देखा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश की जनता के दिलों पर राज करने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राजनीति की दिशा और दशा ही बदल दी है। लोग आज विकास को तवज्जो देते हैं। हमारे विरोधियों को उनकी सरहदों के बीच में घुस कर हमारी सरकार ने मारा है। गरीबों को उनके हक मिल रहे हैं तथा लोग अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रहे हैं।

Read Also : मानसरोवर पार्क पर आंगनवाड़ी वर्करों की हड़ताल जारी Anganwadi workers Strike

पंजाब में केजरीवाल की पार्टी को झूठ की राजनीति बताया (Home Minister Anil Vij Statement)

पंजाब में चुनावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, पंजाब में केजरी वाल झूठ की राजनीति करने का काम कर रहे हैं। केजरीवाल की पार्टी ने धोखे से अपनी पार्टी का गठन किया है। अन्ना हजारे से अलग होकर अपने स्वार्थ के लिए उन्होंने पार्टी का गठन किया है जाकि झूठ और धोखे से बनाई हुई पार्टी है। (Anil Vij Statement In Kaithal) पंजाब के सीएम के दिए गए ब्यान की मैं पूरी तरह से निंदा करता हूूॅ और पंजाब की जनता प्रियंका गांधी को व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हरियाणा में 1250 डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।

यूपी की सरकार के कार्य की तारीफ (Punjab Election 2022)

वही उत्तर प्रदेश में योगी जी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। यूपी में गुंडा गर्दी को दफन कर दिया है। वहां पर महिलाएं तथा बेटियों को पूरी तरह से हिफाजत का माहौल मिल रहा है। वहां पर गुंडो को सरकार ने दफन करने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा शीघ्र ही निकाय चुनाव होंंगे तथा पार्टी पूरी तरह से तैयार है ओर हमारे कार्यकर्ता पूरी जिम्मेवारी से काम करेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश से अपराध और अपराधियों को कुचलने के लिए सभी पुलिस कप्तानों को आदेश दिए गए हैं और मैं स्वयं उसकी मोनिटरिंग कर रहा हॅू।

Read Also : गया पैसा आएगा वापिस:पुलिस अधीक्षक,साइबर वित्तिय अपराध होने पर अब हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर करें शिकायत Online Financial Fraud Complain Helpline Number

Read Also : जानिए मशहूर गायक-संगीतकार बप्‍पी लहिरी का निधन कैसे हुआ?मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में ली आखिरी सांस Know Bappi Lahiri Died

Connect With Us : TwitterFacebook