Haryana News: अनिल विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से की मुलाकात

0
33
अनिल विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से की मुलाकात
Haryana News: अनिल विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से की मुलाकात

अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों को जल्द से जल्द स्थापित करने के लिए किया आग्रह
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में उनकी मुलाकात हुई है। उन्होंने अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों को जल्द से जल्द स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री से आग्रह किया है जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने तुरंत ही इन उपकरणों को स्थापित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

इसके अलावा, विज ने केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उदघाटन का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि कि मेरे विधानसभा अंबाला छावनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना उडान के तहत एक एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और सभी प्रकार का सामान लग गया है और जो सिक्योरिटी उपकरण हैं, वो उडयन विभाग ने लगाने होते हैंं। उसी के लिए वे आज केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री मिले थे कि वे उपकरण लगाए जाएं ताकि हम जल्द ही उडान शुरू कर दें।

उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर

बिजली के प्रीपेड मीटर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर आ गए हैं जिनको हम लगाने जा रहे हैं, और इनके टेंडर भी हो चुके हैं और इनमें प्रीपेड की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर लगाना चाहते हैं क्योंकि प्रीपेड में मोबाइल की तरह ही रीचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा को लेकर किए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में विज ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रही है, हिन्दू संस्कृति, हिन्दू संस्कार और हिन्दू विचार का हमेशा इन्होंने (कांग्रेस) विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र व पावन वस्त्र माना जाता है तथा भगवा का विरोध करना उचित बात नहीं है ।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल