Anil Vij Janta Darbar In Ambala : प्रदेशभर से पहुंचे फरियादी, जींद में पिता के हत्यारोपी पर कार्रवाई न होने पर रोई युवती, विज ने SP को फोन लगाया

0
375
Anil Vij Janta Darbar In Ambala

आज समाज डिजिटल, Anil Vij Janta Darbar In Ambala : गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार लगाया। PWD रेस्ट हाउस में अनिल विज ने प्रदेशभर से पहुंच लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान जींद के नरवाना से पहुंची ज्योति ने बताया कि उसके पिता ने 21 अगस्त को ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। उसके पिता का साझेदारी में स्कूल था, लेकिन पिता के पार्टनर ने उनके 3.50 करोड़ रुपए हड़प लिए।

पार्टनर की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसके पिता ने सुसाइड किया था। उन्होंने GRP पुलिस को सुसाइड नोट भी सौंपा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। Home Minister Anil Vij में तुरंत GRP एसपी संगीता कालिया को कॉल करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए। (Ambala News in Hindi)

प्रॉपर्टी डीलर ने सैनिक से की 25 लाख की धोखाधड़ी

इसके अलावा जनता दरबार में हिसार से एक सैनिक भी पहुंचा। उसने गृहमंत्री को बताया कि वह चीन बार्डर में तैनात है। उसने एक प्रॉपर्टी डीलर से प्लाट खरीदा था मगर उसके साथ डीलर ने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। इस पर गृहमंत्री ने तत्काल हिसार एसपी को फोन लगाया। पहले तो उन्होंने मामले की जानकारी ली। इसके बाद गृहमंत्री विज ने कहा कि एसपी साहब ये सैनिक अब चीन से लड़ेंगे या सिस्टम से। विज ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गुरुग्राम की डॉक्टर नशेड़ी पति से परेशान

गुरुग्राम से पहुंची डॉ. तमन्ना ने बताया कि उसका पति नशेड़ी है। जो बार-बार उसे प्रताड़ित कर रहा है। यही नहीं उसका पति उसके जीजा के IAS ऑफिसर होने का दबाव बनाता है। इस पर गृहमंत्री ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि हरियाणा में अनिल विज बैठा है किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें : महंगाई की मार, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, 14 महीनों में 75 फीसदी बढ़े CN के दाम

ये भी पढ़ें : ACC और अंबुजा सीमेंट फैक्ट्रियां बंद, सोलन में बैठक रही बेनतीजा, गौतम अडाणी से बात करेगी प्रदेश सरकार

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook