Ambala News: कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए अनिल विज, बस स्टैंड इंचार्ज को किया सस्पैंड

0
174
कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए अनिल विज, बस स्टैंड इंचार्ज को किया सस्पैंड
Ambala News: कार्यभार संभालते ही एक्शन में आए अनिल विज, बस स्टैंड इंचार्ज को किया सस्पैंड

अंबाला कैंट, करनाल, व पानीपत बस स्टैंड का परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण
Ambala News (आज समाज) अंबाला: सीएम नायब सैनी द्वारा मंत्रियों को किए गए विभागों के बंटवारे के अगले ही दिन कई मंत्री एक्शन मोड में नजर आए। गब्बर के नाम से मशहूर परिवहन मंत्री अनिल विज ने तो दो अफसरों को ही सस्पैंड कर दिया। नायब सरकार ने अनिल विज को परिवहन विभाग का जिम्मा दिया हुआ है। कार्यभार संभालते ही अनिल विज अंबाला कैंट, करनाल और पानीपत बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले अनिल विज अंबाला कैंट के बस स्टैंड पर पहुंचे यहां दुकानों के बाहर रखा सामान देखकर विज ने दुकानदारों व अधिकारियों को लताड़ लगाई।

बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्था पाए जाने पर विज ने अड्डा इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पैंड करने के आदेश दिए। इसके बाद विज रोडवेज की बस में सवार होकर करनाल पहुंंचे। यहा भी उन्होंने बस अड्डा का निरीक्षण किया। यहां पर भी दुकानों के बाहर रखे सामान को देखकर विज भड़क गए। विज ने दुकानदारों को सख्त लहजे में फटकार लगाई और तुरंत अपने सामान को हटा लेने के आदेश दिए। इसके बाद उन्हें बुकिंग काउंटर बंद नजर आया। उन्होंने रोडवेज कर्मचारी से पूछा कि यह बुकिंग काउंटर बंद क्यों है।

कर्मचारी को विज ने लताड़ लगाई और कहा- अंदर जा। इसके साथ विज ने बस स्टैंड के अंदर बनाई गई रसोई का भी जायजा लिया। जहां पर उन्हें कुछ अनियमितताएं देखने को मिलीं। जिसके बाद उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को रसोई से खाद्य सामग्री का सैंपल भरने के निर्देश जारी कर दिए। अनिल विज के रडार पर करनाल के जीएम भी आए। उन्होंने अधिकारी को कहा कि जनता का पैसा है और 5 साल में जनता अकल ठिकाने लगा देती है। तूने कैसे यहां पर दुकानें लगवा दीं। इनके खिलाफ कार्रवाई करो। पुलिस बुलाओ और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करो। करनाल के बाद अनिल विज बस में ही पानीपत पहुंचे, लेकिन यहां वह बस से नीचे नहीं उतरे।

सब सुधर जाएगा

पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि मैं तो एक कार्यकर्ता हूं। सरकार ने दायित्व दिया है। मैं तो देखने निकला था कि क्या हो रहा है और अब देख लो कि बस स्टैंड पर क्या हो रहा है। बस स्टैंड पर किसी अफसर को खुश करो और वे यहां पर पकौड़े तल रहे हैं। एक ने तो सारी दुकान बाहर ही लगा रखी है। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या यहां की व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी। इस पर उन्होंने कहा कि अनिल विज नाम है मेरा, सब सुधर जाएगा।