Anil Kubele becomes head coach of Kings XI Punjab: अनिल कुबले बने किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच

0
371

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के पास अब भारतीय कोच हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हो गए हैं। बता दें कि अब किंग्स इलेवन के लिए क्रिकेट से जुड़े हर फैसले अनिल कुंबले लेंगे। बता दें कि टीम के को-ओनर मोहित बर्मन ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब अब इकलौती ऐसी फ्रेंचाइजी टीम है, जिसके पास भारतीय कोच है। बर्मन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि कुंबले टीम मैनेजमेंट के सामने किंग्स इलेवन पंजाब के रोडमैप की प्रेजेंटेशन 19 अक्टूबर को देंगे। इसी तारीख को टीम के साथ आर अश्विन के भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है।