Aaj Samaj (आज समाज),All India University Anil Kaushik,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के वरिष्ठ रंगकर्मी वाईएचए के डायरेक्टर अनिल कौशिक को मानव संसाधन कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी निर्णायक मंडल के पैनल में शामिल कर उन्हें मानद सदस्य मनोनीत किया है। बता दें कि हरियाणा कला परिषद के निदेशक के साथ-साथ राज्य सांस्कृतिक नोडल अधिकारी अनिल कौशिक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के निर्णायक पेंनल में पूर्व से शामिल है।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में श्री कौशिक को नॉर्थ ईस्ट वेस्ट जोन के सभी ऑल इंडिया यूथ फेस्टिवल के थिएटर इवेंट के जजमेंट पैनल में शामिल कर श्री कौशिक के कला के प्रति समर्पण को मान्यता दी है। अनेकों धारावाहिक एवं टेली फिल्म के साथ-साथ अनेक बार राष्ट्र स्तर पर उनके द्वारा निर्देशित नाटकों ने अनेकों मेडल प्राप्त किए हैं। एआईयू द्वारा हरियाणा प्रदेश के पहले रंगकर्मी को निर्णायक पैनल में शामिल किया जाना प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
- Renewable Energy Department Haryana : राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के 2 नवम्बर तक मांगे ऑनलाईन आवेदन
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook