Anil Antony: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अनिल ने गुजरात दंगों पर बनी विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर एक ट्वीट किया था, जिसका पार्टी ने विरोध जताया था और कांग्रेस से मतभेद के चलते उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सोशल मीडिया संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया था। अनिल के पिता एके एंटनी बोले कि वह बेटे के फैसले से आहत हुए हैं।

  • कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे हैं अनिल एंटनी

कांग्रेस नेता शशि थरूर के काफी करीबी रहे हैं अनिल

केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन अनिल को गुरुवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय लेकर पहुंचे थे। इसके बाद बीजेपी नेता पीयूष गोयल और वी मुरलीधरन और पार्टी की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने एक औपचारिक कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि अनिल कांग्रेस नेता शशि थरूर के काफी करीबी रहे हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में भी थरूर को धन्यवाद कहा था। वे कांग्रेस की मुख्यधारा की राजनीति से हमेशा दूर रहे, लेकिन हमेशा बड़े मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद कही यह बात

सदस्यता ग्रहण करने के बाद अनिल एंटनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से काफी प्रभावित हुआ हूं। कि हर कांग्रेस कार्यकर्ता का मानना है कि वे एक परिवार के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि मैं कांग्रेस के लिए काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से काफी प्रभावित हुआ हूं।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या इतिहास में सबसे कम