सांपला: ग्रीनलेंड स्कूल के अनिल और तानिया रहे अव्वल

0
305

प्रवीन दतौड़, सांपला:
सीबीएसई की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गांव दतौड़ स्थित ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। स्कूल का शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल के प्रबन्धक निदेशक अतर सिंह कौशिक ने स्टाफ व विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्कूल के प्रबन्धक निदेशक अतर सिंह कौशिक ने बताया कि दसवीं कक्षा में स्कूल से अटायल गांव के रहने वाले अनिल व तानिया सबसे ज्यादा अंक लेकर अव्वल रहे ।

वहीं निधी शर्मा तथा पवन ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार कपिल व राजेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। कौशिक ने बताया कि स्कूल 72 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से ज्यादातर ने मैरिट में स्थान हासिल किया है। उन्होनें बताया कि स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम भी सराहनीय था। होनहारों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया जाऐगा। इस अवसर पर निदेशक संतोष कौशिक व प्रचार्य आमोद वत्स सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

  • TAGS
  • No tags found for this post.