Hisar News :फिरौती के लिए फायरिंग-धमकी से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार किया बंद

0
68
फिरौती के लिए फायरिंग-धमकी से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार किया बंद
फिरौती के लिए फायरिंग-धमकी से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार किया बंद

Hisar News (आज समाज)हिसार: हरियाणा के हिसार में फिरौती के लिए धमकी-फायरिंग व्यापारी भड़क गए हैं। उन्होंने 4 दिन में 3 बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगे जाने को लेकर बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पुलिस को 72 घंटे का समय दिया था लेकिन पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई। जिसके बाद आज शुक्रवार को आॅटो मार्केट और अनाज मंडी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं। गुरुवार शाम को व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग ने पूरी मार्केट में मुनादी करवाकर व्यापारियों से सहयोग मांगा। बजरंग दास गर्ग ने कहा कि जब तक सरकार अपराधियों पर पक्का चीरा नहीं लगाती, इन पर अंकुश लगाना मुश्किल है। व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग ने कहा- सोमवार को 3 अपराधी आकर महिंद्रा शोरूम पर 30 राउंड फायरिंग करते हैं। अपराधी नहीं पकड़े जाते। फिर भीम आॅटो मोबाइल से 2 करोड़ की फिरौती मांगी जाती है, अपराधी फिर नहीं पकड़े जाते। फिर असेसरीज की दुकान से फिर 2 करोड़ फिरौती मांगते हैं, बदमाश फिर नहीं पकड़े जाते। आज पांचवां दिन है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कुछ नहीं हुआ। हमने उसी दिन मार्केट बंद करने की बात कही। प्रशासन ने भरोसा दिया कि हम कार्रवाई कर रहे हैं। फिरौती मांगना सिर्फ हिसार का मामला नहीं है। करनाल में फायरिंग कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी। गोहाना में 50 लाख की फिरौती मांगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर, कैथल और अंबाला में फायरिंग कर करोड़ों की फिरौती-मंथली मांगी जा रही है। सरकार क्या कर रही है।