फैमिली आईडी में गरीब लोगों की इनकम ज्यादा दिखा कर राशन कार्ड काटने से हुए खफा लोगों ने जिला सचिवालय मे किया प्रदर्शन

0
356
Angry people protested in the district secretariat after cutting the ration card
Angry people protested in the district secretariat after cutting the ration card

इशिका ठाकुर, करनाल:

करनाल में फैमिली आईडी में गरीब लोगों की इनकम ज्यादा दिखा कर राशन कार्ड काटने से हुए खफा लोगों ने जिला सचिवालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

करनाल जिले में फैमिली आईडी का मामला लगातार गर्माता जा रहा है हालांकि यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी डाला हुआ है लेकिन उसके बाद भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दिखाने के चलते आम आदमी पार्टी के बैनर तले करनाल लघु सचिवालय में पहुंचकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा ।

गरीब लोगों की इनकम दिखाई गई ज्यादा

मामला यह है कि पिछले कुछ महीनों से फैमिली आईडी बनाने का काम चल रहा है। जिसमें गरीब लोगों की इनकम ज्यादा दिखाई गई है। यह मामला इतना बड़ा हो गया है कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी यह मामला डाला गया लेकिन फिर भी कोई भी सुनवाई गरीब लोगों की नहीं हो रही । महिलाओं का कहना है कि पहले उनका गुलाबी राशन कार्ड था उसके बाद काट कर पीला राशन कार्ड बना दिया गया। और अब दुबारा फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दिखाने के चलते उनका यह राशन कार्ड भी काट दिया गया । जिसके चलते राशन के लिए भी उनको दूसरे के मुंह की तरफ देखना पड़ रहा है। क्योंकि यह सभी गरीब लोग हैं जो छोटी मोटी मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं। परिवार बड़े होने के चलते राशन कार्ड के जरिए इनको राशन मिल जाता था। और इनके परिवार का गुजारा चल जाता था।

Angry people protested in the district secretariat after cutting the ration card
Angry people protested in the district secretariat after cutting the ration card

वहीं एक अन्य महिला ने कहा कि उनकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दिखाने के चलते उनकी पेंशन भी काट दी गई है। हालांकि बुजुर्ग महिला की उम्र 70 के करीब है। और एक गरीब परिवार से संबंध रखती है। फिर भी उसकी पेंशन काट दी गई क्योंकि उसकी फैमिली आईडी में उसकी इनकम ढाई लाख रुपए से ज्यादा दिखाई गई है । जिसके चलते विभाग की तरफ से उनकी बुढ़ापा पेंशन काट दी गई है। बुढ़ापा पेंशन ना मिलने के चलते बुजुर्ग को दर-दर की ठोकरें खाने पड़ रही है । जब दफ्तरों में अपनी इनकम ठीक करवाने के लिए जाते हैं तो उसे वहां से उनको आश्वासन मिलता है। कोई भी समाधान नहीं होता।

वहीं सुषमा नामक महिला ने कहा कि वह बीपीएल राशन कार्ड धारक थी लेकिन कुछ समय पहले ही उसकी नई फैमिली आईडी बनाई गई जिसमें उसकी ₹500000 से ज्यादा इनकम दिखाई गई है। जबकि उनकी इनकम करीब ₹100000 है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि दोबारा सर्वे कराकर ईमानदारी से जो बीपीएल के हकदार हैं उनको उनका हक देना चाहिए । उनकी फैमिली आईडी में जो गलती की गई है उसको दुरुस्त किया जाना चाहिए ।

इसी मामले को लेकर आज उन्होंने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और मांग की कि जल्द से जल्द उनकी इस फैमिली आईडी में इनकम को सही किया जाए ताकि सरकार की योजनाओं का उनको लाभ मिल सके। क्योंकि जिस की इनकम 180000 से ज्यादा फैमिली आईडी में होती है। उन सभी परिवारों के गुलाबी व पीले राशन कार्ड काट कर ग्रीन राशन कार्ड बना दिए गए हैं। और साथ में उनकी बुढ़ापा पेंशन भी काट दी गई है जिसका यह सभी लोग विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : आटो चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook