Hisar News: एमएसपी पर धान की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर लगाया जाम

0
106
एमएसपी पर धान की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर लगाया जाम
Hisar News: एमएसपी पर धान की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर लगाया जाम

किसान बोले-1900 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 2100 रुपए प्रति क्विंटल तक खरीदा जा रहा धान
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे उकलाना में धान की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने सिरसा-चंडीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। रोड के जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। किसानों ने आरोप लगाया कि वे 15-20 दिन से मंडी में धान की फसल लेकर आए हुए है। लेकिन आज तक खरीद शुरू नहीं हुई। मिलर्स धान में नमी की बात कहकर एमएसपी से कम रेट पर धान खरीद रहे है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि मिलर्स व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते किसानों को परेशान किया जा रहा है। कोई नेता या अधिकारी उनकी पीड़ा सुनने वाला नहीं है।

किसानों ने कहा कि एक और मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं और बोल रहा हैं कि 24 फसलों को सरकार एमएसपी पर खरीद रही है। धान के दाने-दाने को एमएसपी पर खरीदा जाएगा। लेकिन अनाज मंडी में हालात इसके विपरीत है। किसानों को एमएसपी से कम रेट पर धान बेचने को मजबूर किया जा रहा है। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। रोड जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसानों को एमएसपी पर धान खरीदे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

किसानों के साथ हो रहा धोखा

किसानों ने गंभीर आरोप लगाया कि एमएसपी पर खरीद करने की बजाय 1900 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 2100 रुपए प्रति क्विंटल तक धान की खरीद की जा रही है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने कहा कि सोमवार को उन्होंने मार्केट कमेटी कार्यालय का घेराव किया था।

यह भी पढ़ें : Supreme Court: चुनावी रेवड़ियों के मामले में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस