गेम खेलने को लेकर सास से हुई थी तकरार
Jind News (आज समाज) जींद: तकनीक के इस युग में मोबाइल ने मानव जीवन को जकड़ लिया है। हर कोई मोबाइल की दुनिया में ही मस्त है। सोशल मीडिया व गेमिंग ऐप ने हमारी दिनचर्चा तक बिगाड़ दी है। मोबाइल पर अधिक समय बीताने से रोकने पर अक्सर घर में झगड़ा हो जाता है।
कई बच्चे तो जान तक दे देते है। कुछ इस तरह का ही एक मामला हरियाणा के जींद जिले से समाने आया है। जहां पर एक बहू दिनभर मोबाइल पर पबजी गेम खेलती रहती थी। अब उसकी सास ने उसे गेम खेलने से रोका तो नाराज बहू घर छोड़कर ही फरार हो गई। महिला के पति ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस महिला की तलाश में जुटी
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी पबजी गेम खेला करती थी। उसकी मां ने कहा कि आप पबजीगेम मत खेला करो।
जिस पर मामूली सी कहासुनी के बाद उसकी पत्नी उसके घर की दीवार कूद कर चली गई है। महिला अभी तक भी घर वापस नहीं लौटी। पति ने अपने स्तर पर महिला को काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जांच अधिकारी सुशीला ने कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर ली है।