Sirsa News: सिरसा में दिव्यांगता पर तंज कसने से नाराज लॉ के छात्र ने सुसाइड करने का किया प्रयास

0
115
Sirsa News: सिरसा में दिव्यांगता पर तंज कसने से नाराज लॉ के छात्र ने सुसाइड करने का किया प्रयास
Sirsa News: सिरसा में दिव्यांगता पर तंज कसने से नाराज लॉ के छात्र ने सुसाइड करने का किया प्रयास

पहले ब्लेड से काटनी चाही हाथ की नस, फिर तीसरी मंजिल पर बने क्लास रूम से नीचे कूदकर जान देने का किया प्रयास
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट के छात्र ने टीचर द्वारा उसकी दिव्यांगता पर तंस कसने से नाराज होकर जानलेवा कदम उठाया। हालांकि समय रहते साथी छात्रों ने उसे बचा लिया। छात्र को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही बनी डिस्पेंसरी में भर्ती कराया गया। जहां पर छात्र का इलाज किया जा रहा है। छात्र के इस सुसाइड करने के प्रयास की सूचना उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे छात्र के परिजनों से उसे समझा कर मामले को शांत कराया।

प्राप्त जानकारी अनुसार छात्र चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी में लॉ डिपार्टमेंट का छात्र है। एक टीचर ने उसकी दिव्यांगता पर तंज कसा तो छात्र ने पहले ब्लेड से हाथ की नस काटने का प्रयास किया, लेकिन उसके साथियों ने उससे ब्लेड ले ली। बाद में छात्र ने तीसरी मंजिल पर बने क्लास रूम से नीचे कूद कर सुसाइड करनी चाही। मगर उसके साथियों ने उसे देखकर बचा लिया।

छात्र ने सीडीएलयू प्रशासन को दी थी आत्महत्या करने की चेतावनी

छात्र ने करीब दो महीने पहले इसकी सीडीएलयू प्रशासन को शिकायत भी दी थी। सीडीएलयू प्रशासन ने जांच भी बैठाई। मगर इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। छात्र ने सीडीएलयू प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लेगा। हालांकि, सीडीएलयू प्रशासन टीचर से पढ़ाई संबंधी काम नहीं ले रहा है।

क्लास रूम के बंद गेट का शीशा तोड़ अंदर घुसे छात्र

छात्र के सहपाठियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सुबह क्लास खत्म होने के बाद सभी विद्यार्थी बाहर निकल आए। मगर उक्त छात्र ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। वह दूसरी तरफ से खिड़की का शीशा खोलकर नीचे कूदने का प्रयास करने लगा। इसी बीच उसके सहपाठियों ने देख लिया तो सहपाठी तुरंत आग बुझाने वाले सिलेंडर से क्लास रूम के बंद गेट का शीशा तोड़ा और उसको नीचे कूदने से रोका। बाद में इसकी सूचना छात्र के पिता को दी गई। पिता भी यूनिवर्सिटी की डिस्पेंसरी में पहुंचे और उसे ऐसा कदम नहीं उठाने के लिए समझाया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, 2 दिन हल्की बारिश की संभावना