Haryana News Hansi: लव मैरिज से नाराज भाई ने मारीं थी बहन-जीजा को गोलियां

0
201
लव मैरिज से नाराज भाई ने मारीं थी बहन-जीजा को गोलियां
लव मैरिज से नाराज भाई ने मारीं थी बहन-जीजा को गोलियां

इंस्टाग्राम पर मैसेज कर घर बुलाया, पार्क में जान ली

Haryana News (आज समाज) हांसी: हरियाणा के हिसार में सोमवार को गोलियां मारकर नवविवाहित जोड़े की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सचिन (21) और राहुल के रूप में हुई है। सचिन मृत युवती मीना का भाई है और 12वीं की पढ़ाई के बाद हारट्रोन से कोर्स कर रहा है। वहीं, सचिन के मामा का लड़का राहुल भी इस हत्याकांड में शामिल है। वह जींद के दरियावाली गांव का रहने वाला है। दोनों ने बहन की लव मैरिज से खफा होकर वारदात को अंजाम दिया है। हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि बड़ाला निवासी तेजवीर और सुल्तानपुर निवासी मीना की लव मैरिज से मीना का परिवार खफा था और कई बार इस मामले में पंचायत हो चुकी थी। इसके बाद भी तेजवीर और मीना नहीं माने। ये दोनों गांव बड़ाला में रहने लगे। इसके बाद मीना के भाई सचिन ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम के जरिये मीना से संपर्क किया और उसे यह शादी तोड़ने के लिए कहा, लेकिन मीना से मना कर दिया। इसके बाद भी सचिन मीना के टच में रहने लगा।

सचिन ने फोन कर दोनों को पार्क बुलाया

एसपी ने बताया कि सोमवार को सचिन ने ही फोन कर मीना और तेजवीर को हांसी के लाल हुकुम चंद पार्क में बुलाया। सचिन ने पार्क में भी पहले मीना को समझाया और कहा कि घर चलो, यह शादी तोड़ दो, लेकिन मीना ने मना कर दिया। इसके बाद सचिन और राहुल ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी और दोनों को मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद पार्क की दीवार फांद कर दोनों बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में लड़के के पिता के बयान पर लड़की पक्ष के 11 लोगों पर केस दर्ज किया था।

जींद में छिपा था सचिन

एसपी ने बताया कि राहुल और सचिन दोनों भाग कर जींद में गांव दरियावाली जाकर छिप गए थे। पुलिस ने गांव में रेड कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस को दोनों के पास से 4 हथियार और कारतूस मिले। पुलिस ने बताया कि राहुल पर पहले भी केस चल रहे हैं। राहुल पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है और वह जमानत पर है। करनाल में हुए हवाई फायर में भी वह वांटेड है। पुलिस को शक है राहुल के पास से जो हथियार मिले हैं, उनका उपयोग करनाल वाले मामले में भी हुआ था। राहुल ने ही सचिन को बहन का कत्ल करने के लिए हथियार दिया था।

शादी की तस्वीरें सामने आईं

मामले का खुलासा होने से पहले आज ही तेजवीर और मीना की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। तेजवीर के पिता महताब के अनुसार, तेजवीर और मीना बड़ाला गांव में रह रहे थे। मीना को सूचना मिली कि उसकी मां की तबीयत खराब है। रविवार को वह तेजवीर के साथ मायके सुल्तानपुर गांव में गई। दोनों वहां कुछ देर रुके। मायके वालों का रवैया बिल्कुल नॉर्मल था। इसके बाद वे बड़ाला गांव लौट आए। सोमवार को तेजवीर और मीना को दिल्ली जाना था। सुबह करीब 8 बजे दोनों बाइक पर निकल गए। इसी दौरान मीना के भाई सचिन ने कुछ बात करने के लिए उन्हें पार्क में बुलाया। इसी दौरान यह वारदात हुई।

22 अप्रैल को की थी शादी

मीना, तेजवीर के मामा के साले की बेटी थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 22 अप्रैल 2024 को दोनों ने आर्य समाज विवाह मंदिर कवि नगर गाजियाबाद में प्रेम विवाह किया। इस विवाह से तेजवीर के मामा महेन्द्र व उसके परिजन और मीना के परिवार वाले खुश नहीं थे। उन्हें मनाने के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन लड़की पक्ष के लोग सहमत नहीं थे। शादी के बाद दोनों दिल्ली में छिपकर रहे। मई में उन्होंने कोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका लगाई। इसके बाद 3-4 दिन हिसार के सेफ हाउस में रहे। बाद में उन्होंने कोर्ट से कहा कि उन्हें किसी से कोई डर नहीं है। 10-15 दिन पहले ही दोनों बड़ाला गांव आकर रहने लगे थे।

मीना को 2 और तेजवीर को 5 गोलियां मारी

सोमवार देर शाम सिविल अस्पताल में मीना व तेजवीर के शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया। 2 डॉक्टरों ने करीब 4 घंटे में पोस्टमॉर्टम किया। दोनों को 7 गोलियां लगी थीं। मीना के सिर की बैक साइड में एक गोली फंसी हुई मिली और एक गोली सिर के आर-पार हुई। तेजवीर के सिर में 2 गोलियां फंसी हुई थीं। 3 गोलियां पेट में आंतों में फंसी मिली।