मंच पर मुख्यमंत्री के साथ बैठना चाहते थे लीला राम गुर्जर व कैलाश भगत
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के सीएम के धन्यवादी दौरे के दूसरे दिन कैथल के पूंडरी में आयोजित जनसभा में भाजपा के दो नेता कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। एक दोनों नेता एक पूर्व विधायक व एक हैफेड के पूर्व चेयरमैन थे। इनकी नाराजगी का कारण मंच पर इनके लिए कुर्सी न होना था। वह मंच में अगली पंक्ति पर कुर्सी न लगने से नाराज हुए। हालांकि दोनों नेता कुछ देर तक मंच में पिछली पंक्ति पर बैठे लेकिन बाद में वहां से निकल गए।
बता दें कि लीलाराम गुर्जर और कैलाश भगत, दोनों ही कैथल जिले में भाजपा के प्रमुख नेता हैं। दोनों सीएम के साथ अगली पंक्ति में बैठने के लिए कुर्सी चाहते थे। उन्होंने आगे न बिठाने को अपना अपमान करार दिया। जब सीएम सैनी से भाजपा के दो नेताओं के कार्यक्रम छोड़कर जाने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
कांग्रेस में डॉ. अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान हुआ
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और फिर सोनिया गांधी के रहते कांग्रेस में डॉ. अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान हुआ। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह भी नहीं मालूम है कि संविधान की किताब में क्या लिखा हुआ है। वह उस पवित्र किताब को अपमानित करने का काम करते हैं। कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान को अपमानित किया है इसलिए उनको कोई अधिकार नहीं है कि वह संविधान पर कोई एक शब्द कहें।
फतेहपुर और बदनारा में बनाए जाएंगे हेल्थ सेंटर
लोगों को संबोधत करते हुए सीएम ने कहा कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दिए 5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा यहां के सरकारी स्कूलों का 5 करोड रुपए से नवीनीकरण किया जाएगा। गांव फतेहपुर और बदनारा में हेल्थ सेंटर बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम