Anger Over Doda Terror Attack: डोडा आतंकी हमले पर देशभर में गम और गुस्सा

0
163
Anger Over Doda Terror Attack डोडा आतंकी हमले पर देशभर में गम और गुस्सा
Anger Over Doda Terror Attack : डोडा आतंकी हमले पर देशभर में गम और गुस्सा

Rajnath Singh On Doda Terror Attack, (आज समाज), नई दिल्ली/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए चार सैनिकों को लेकर देशभर में एक बार गम और गुस्सा है। आम जनता से लेकर नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमले का हर हालत में बदला लिया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सेना क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने पर मुझे गहरा दुख हुआ है और मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा, राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। राजनाथ ने कहा, आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये हैं शहीद, सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारियों ने डोडा में बलिदान हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सेना ने अपने संदेश में कहा, कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि इन बहादुर जांबाजों ने क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के मकसद से डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी और भारतीय सेना दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

हमले का बदला जरूर लिया जाएगा : उपराज्यपाल

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, सेना और पुलिस पर हुए हमले का बदला जरूर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सिन्हा ने कहा, हम आतंकियों व उनका साथ देने वालों के नापाक मंसूबों को नाकाम करेंगे। मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं।

शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा, एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।