Kurukshetra News: पिहोवा में टिकट फेरबदल के बाद सिख समाज में रोष

0
243
पिहोवा में टिकट फेरबदल के बाद सिख समाज में रोष
पिहोवा में टिकट फेरबदल के बाद सिख समाज में रोष

Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: गत दिवस पिहोवा में भाजपा टिकट को लेकर हुए फेरबदल से सिख समाज में रोष फैल गया है। बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने रोष मार्च निकाला तो मुख्यमंत्री नायब सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा के पुतले जलाए तो जिला की चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के विरोध का ऐलान किया। इससे पहले सिख संगत की बैठक गुरुद्वारा छठी पातशाही में हुई, जहां गुरशेर सिंह, युवराज सिंह, देवेंद्र सलपानी, नरेंद्र सिंह गिल, सतनाम सिंह, महेंद्रपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। बैठक में गत दिवस भाजपा की टिकट को लेकर हुए प्रकरण पर विस्तार से चर्चा की गई तो वहीं आरोप लगाए गए कि टिकट भाजपा द्वारा कवलजीत सिंह अजराना से वापस ली गई है। ताकि थानेसर में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को यह टिकट देकर उन्हें शांत किया जा सके। यह सिखों के विरोध में लिया गया फैसला है, जो सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान ऐलान किया गया कि भाजपा के जिला के सभी प्रत्याशियों का कड़ा विरोध किया जाएगा। बैठक के बाद सिख संगत रोष मार्च निकालते हुए पुराने बस अड्डे के पास पहुंची, जहां मुख्यमंत्री नायब सैनी व राज्यमंत्री सुभाष सुधा का पुतला जलाया तो जमकर नारेबाजी भी की गई। जहां गत दिवस टिकट बदले जाने के बाद पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में नए समीकरण देखने को मिलने लगे थे वहीं अब सिख संगत के रोष के बाद भी समीकरण बदलने लगे हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है कि समय अनुसार सब शांत हो जाएगा, लेकिन सिख संगत के रोष को देख अब अगले कदम पर हर किसी की निगाहें टिकी है।