Anger in Sikh Community: धरने पर युवक द्वारा सिख समुदाय के संतों पर भड़काऊ ब्यान देने से समाज में रोष

0
377
Anger in Sikh Community

अलावला में असंध डीएसपी और जलमाना चौकी प्रभारी गुरजीत सिंह को सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर 3 दिन से है धरना जारी

आज समाज डिजिटल, असंधः

 Anger in Sikh Community: गांव अलावला में होली वाले दिन हुए झगड़े से पनपा विवाद शांत नहीं हो रहा है। पिछले तीन दिनों से राजपूत समुदाय के लोगों ने धरना दिया हुआ है। धरना देने वाले लोग डीएसपी मुकेश और चौकी इंचार्ज गुरजीत को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार को धरने पर कैथल जिले के गांव बीर बांगड़ा से पहुंचे अंकुर राणा ने सोशल मीडिया में सिख समुदाय के संतो के खिलाफ एक भड़काऊ ब्यान दे दिया। इससे आहत होकर सिख समाज के विभिन्न गांवों के युवाओं ने गुरूद्वारा डेहरा साहिब में बैठक की।

Read Also: Murder of Cousin: चचेरे भाई की चाकू मारकर हत्या

धार्मिक भावनाए भड़काने वाली वीडियो वायरल करने का आरोप

इसके बाद सिख समुदाय के लोगों गुरप्रीत सिंह, जगबीर बंदराला, संदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, जोगिंद्र झींडा, गुरजंट खिजराबाद सहित अन्य ने ब्यान देने वाले युवक अंकुर राणा वासी बीर बांगड़ा और सुभाष राणा अलावला व अन्य पर आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उनके गुरु, संतो के खिलाफ धार्मिक भावनाए भड़काने वाली वीडियो वायरल की, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ताकि धार्मिक भावनांए न भड़कें।

होली वाले दिन 2 पक्षों में हुआ था विवाद

उक्त आरोपी मामले को धार्मिक मुद्दा बनाकर भावनाएं भड़काना चाहते हैं।(Anger in Sikh Community) वहीं थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि 18 मार्च होली वाले दिन दो पक्षों मे विवाद होने पर एक पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ी तोड़ी गई थी। वहीं एक पुलिस कर्मचारी पर भी जानलेवा हमला किया गया। कुछ लोगों ने धार्मिक गुरूओं के खिलाफ गलत ब्यान देने की शिकायत दी है। इस पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: CM Flying Raid at Red Rock Cinema: सीएम फ्लाइंग ने रेड रॉक सिनेमा पर की छापेमारी

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल