FARIDABAD NEWS : चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में रोष : शिवदत्त वशिष्ठ

0
135
चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट ​शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) : ब्लांक डी डू सेक्टर-10 में राजस्थान सदन के सामने खड़ी पड़ोसी की साईकिल को खाकी की वर्दी में आया चोर चोरी कर के लें गया। यह घटना कऱीब दोपहर की है पहले चोरी करने वाले चोर ने अपनी साईकिल को खड़ा किया और फिर चोरी वाली साईकिल में लगी लोहे की बेल को खोलकर साईकिल को लेकर रफ़ूचक्कर हो गया और अपनी साईकिल को छोड़ गया

जिसकी जानकारी भवन वाले कर्मचारी ने पड़ोस में रह रहें वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को दी उन्होंने मौक़े पर जा कर देखा तो की चोर की चोरी उनके घर में लगे कैमरे में क़ैद हो गई होगी, जब कैमरे को चैक किया तो चोर खाकी की वर्दी में दिखाई दे रहा है।

जब की राजस्थान भवन के कर्मचारी हमेशा सदन के बहार घूमते रहते हैं। ब्लांक डी टू के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहा की इस से पहले भी कई बार पार्क की ग्रील को चोर चोरी कर के ले जा चुके हैं लेकिन आज तक चोरी समान की कोई रिकवरी नहीं हुई है और न ही चोर को पकड़ा गया है