महता चौक पर दोनों चौराहों के सड़क तोडऩे से लोगों में रोष 

0
436
Anger among people due to road breaking
आज समाज डिजिटल,नारनौल:
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व नगर परिषद के पूर्व प्रधान एडवोकेट किशन चौधरी ने महता चौक के दोनों चौराहों को तीन दिन से तोडऩे पर भी कोई सुध नहीं लेने पर गहरा रोष प्रकट किया हैं। व्यापारी नेता किशन चौधरी ने कहा कि उक्त मार्ग शहर के दक्षिण छोर से 65 से अधिक गांवों व शहर की आधी आबादी को जोडऩे के लिए हैं जो कि नगर परिषद की चुक से दोनों एक साथ तोडऩे से लोगों की परेशानियां बढ़ाने का कार्य किया है। दूसरी और मोहल्ला सिलाखाना गुरुनानकपुरा, चौधरियान, देवस्थान व सम्पूर्ण आजाद चौक तरफ के सैकड़ो बच्चे जो बस वाहन द्वारा स्कूल जाते हैं, उनके लिए भीषण गर्मी में एक दो किलोमीटर चलकर जाना और दोपहरी में वापिस आना बेहद घातक साबित हो रहा है।

सड़क मार्ग तोडऩे के 3 दिन बीते, नपा ने अभी तक नहीं ली सुध 

सुबह लगभग 10 बड़े स्कूल की बस एक ही समय पर मेहता चौक पर एकत्रित होने तथा सैकड़ों विद्यार्थियों व उन्हें छोडऩे आए उनके माता-पिता के कारण जमघट सा लग गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नप के पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता किशन चौधरी ने मौके पर ही नगर परिषद के ई.ओ. को तथा एसडीएम को फोन किया तथा स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि मेहता चौक के दोनों रास्तों को एक साथ तोड़ दिया तथा उस पर दो दिन से कोई कार्य भी नहीं किया गया हैं। जबकि यह रोड़ अभी कुछ माह पूर्व ही नया बनाया गया हैं।  किशन चौधरी से बातचीत करते हुए सैकड़ों अभिभावकों ने बताया कि किस तरह सुबह व दोपहर में दुकानदारी के समय उन्हें दुकान छोड़कर बच्चों को लेने भागना पड़ता है। किशन चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया हैं कि दो दिन में यदि यह सड़क सही नहीं की गई तो मौके पर ही सैकड़ों अभिभावकों व विद्यार्थियों के साथ धरना दिया जाएगा।

 ये भी पढ़ें :  जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti

 ये भी पढ़ें :  बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook