Angel Prime Mall मामले में हुडा विभाग ने हाईकोर्ट लीगल सेल में जमा करवाए  जुर्माने के 50 हजार, 6 सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का मांगा समय

0
191
Angel Prime Mall
जोगेंद्र स्वामी
  • याचिका करता जोगेंद्र स्वामी ने कहा बैंक्विट हॉल पूरी तरह अवैध अगर कोई हादसा हुआ तो जा सकती है सैकड़ों लोगों की जान
Aaj Samaj (आज समाज),Angel Prime Mall, पानीपत : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एंजेल प्राइम मॉल में अवैध तरीके से चल रहे बैंक्वेट हॉल के मामले में हुडा विभाग द्वारा न्यायालय को गुमराह करने पर पिछली तारीख पर हुडा विभाग पर किए गए 50000 जुर्माना की राशि हुडा विभाग ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट लीगल सेल में डीडी जमा करवाया गया और  उच्च न्यायालय को भरोसा दिलवाते हुए कहा गया कि विभाग एंक्रोचमेंट के मामले में अपनी कार्रवाई कर रहा है और 6 सप्ताह के अंदर अवैध निर्माणों को हटाकर न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट पेश कर देंगे जिस पर हाई कोर्ट द्वारा आगामी तारीख 7 दिसंबर रखी गई। इस मामले में याचिका करता जोगेंद्र स्वामी ने कहा कि हुडा विभाग के अधिकारी पूरी तरीके से अवैध गतिविधियां चला रहे लोगों के साथ मिले हुए हैं और अब भी दलालों के माध्यम से मामले को लंबा लटकाने की फिराक में है उन्होंने कहा कि अगर विश्व पटल पर देखें तो शादी समारोह में आगजनी के इतने मामले आते हैं, जिसमें सैकड़ो लोगों की आगजनी में झुलसकर दर्दनाक मौत हो रहे हैं, लेकिन हमारा जिला प्रशासन और हुडा विभाग मामला हाई कोर्ट में पहुंचने के बाद भी गंभीर नहीं हुआ।

सैकड़ों लोगों की जिंदगी दांव पर लग जाएगी तब यह जिम्मेदारी किसकी बनेगी

उन्होंने कहा कि पार्किंग की जगह पर अवैध तरीके से बैंक्वेट हॉल बनाना और वह भी उस जगह जिसमें  केवल एक ही रास्ता है अगर यहां को दुर्घटना होती है तो सैकड़ों लोगों की जिंदगी दांव पर लग जाएगी तब यह जिम्मेदारी किसकी बनेगी, यह निर्धारित होना चाहिए, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 5 साल से उच्च न्यायालय में यह केस लड़ा जा रहा है और उससे पहले शासन प्रशासन के सामने प्रदर्शन और शिकायतें भेजी जाती रही, लेकिन अधिकारियों और माल मालिकों की मिलीभगत के चलते उनको हाईकोर्ट में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा एल मार्केट और दूसरी साइड में रोड़ों के ऊपर निकाली गई सभी दुकानें पूरी तरह से अवैध है जिसके बारे में हम हुडा विभाग को पहले ही अवगत करवा चुके हैं उन्होंने मुख्य प्रशासक से मांग करते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार को जन्म देने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई के आदेश किया जाए।