Anganwadi Workers Update यूनियन प्रतिनिधि मंडल की प्रधान सचिव से चंडीगढ़ में 10 को होगी वार्ता

0
849
Anganwadi Workers Update

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Anganwadi Workers Update आगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने पूरे जज्बे और जोश के साथ जिला मुख्यालय के सामने नई अनाज मंडी में ब्लॉक प्रधान दयावती की अध्यक्षता में लगातार 32वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। जिसका संचालन दीपमाला द्वारा किया गया। इसके इलावा जिला के ब्लॉक सढौरा की अनाज मंडी में भी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा नया मोर्चा खोल दिया गया हैं यहां पर भी रोजाना सैंकड़ो की संख्या में सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में कार्यकर्ता काम बंद हड़ताल के चलते विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं इस धरने की अध्यक्षता अमरीन द्वारा की गई।

सरकार ने तीसरी बार फिर तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए किया पत्र जारी Anganwadi Workers Update

धरने पर विशेष तौर से उपस्थित हुए सीटू नेता विनोद त्यागी ने बताया कि प्रदेश भर में आगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर्स के जबरदस्त आंदोलन व 12 जनवरी को सभी जिलों में जेल भरो आंदोलन के दबाव में सरकार ने तीसरी बार फिर तालमेल कमेटी को बातचीत के लिए पत्र जारी किया है। यह वार्ता प्रधान सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के साथ कमरा नम्बर 529 पांचवी मंजिल न्यू हरियाणा सचिवालय भवन सेक्टर-17 चंडीगढ़ में होगी।

इस वार्ता के बाद ही आगे की रणनीति का एलान किया जाएगा। जिला प्रधान रेखा सैनी ने बताया कि कल 9 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री आवास पर बर्खास्त पीटीआई व ड्राइंग टीचरों का विशाल प्रदर्शन है। जिसके चलते आगनबाड़ी यूनियन भी इनके कार्यक्रम में समर्थन के लिए पहुंचेगी।

इन्होने ने किया सम्बोधित Anganwadi Workers Update

इस अवसर पर अनिता,सरोज,बलजिंदर,करमजीत,संजय, सुषमा,विपिन,कमला, रेशमा, उषा,निर्मला, सुमन,कमलेश,इमराना,तस्मिना,रीना,बिमला,संतोष आदि ने भी संबोधित किया।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook