Anganwadi Workers United
संजीव कौशिक, रोहतक
Anganwadi Workers United : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल 103वें दिन भी जारी रही। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मानसरोवर पार्क में सभा की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी की जिला प्रधान रोशनी चौधरी व जिला सचिव सुनीता वर्मा ने बात रखी।
फैसला 22 मार्च को आएगा
उन्होंने कहा कि हम सभी आंगनवाड़ी बहनें एकजुट हैं। हम सरकार की हर कार्यवाही का जवाब देंगे। हर कीमत पर अपनी सारी मांगों को पूरा कराके ही मानेंगी। हमारा आंदोलन अपने आखिरी पड़ाव में है। आखरी दम तक हम लड़ेंगी और जीतेंगी। हरियाणा सरकार हमारी इन मांगों पर विचार कर चुकी है। अब फैसला 22 मार्च को आएगा।
इस मौके पर अपने विचार रखे
इस मौके पर रोहतक जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, सुनीता, सुमित्रा ने भी अपने विचार रखे।
Anganwadi Workers United
Also Read : अंबाला में 3 हैंड ग्रेनेड बरामद 3 Hand Grenades Found In Ambala