रोहतक:
Anganwadi Workers Sahayika Union: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा 1996 सम्बन्धित एआईयूटीयूसी ने मानसरोवर पार्क रोहतक से अम्बेडकर चौक तक विजय जुलूस निकाला और 118 दिन लम्बी चली हड़ताल की विजय पर खुशियाँ मनाई। यूनियन ने तमाम बहनों से तत्काल प्रभाव से अपने अपने सैन्टरों में ड्यूटी ज्वाइन करने की अपील की।
Read Also: राजनीति की बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान दे आम आदमी पार्टी: मनीष तिवारी: Aam Aadmi Party
मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुई आंगनबाड़ी बहनें (Mansarovar Park)
आज रोजाना की तरह सभी आंगनबाड़ी बहनें आज पहले मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुई। इसकी अध्यक्षता रोशनी चौधरी जिला प्रधान ने की और कल चंडीगढ़ में विभागीय निदेशक के साथ हुई वार्ता के बारे में सभी बहनों को पूरी जानकारी दी। यह जानकारी आज यहां यूनियन की ओर से वार्ता में उपस्थित महासचिव पुष्पा दलाल और एआईयूटीयूसी के प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठी ने दी।
मीटिंग में श्रीमती राजबाला कटारिया भी उपस्थित रहीं (Union Haryana 1996, AIUTUC)
उन्होंने बताया कि कल दिनाँक 4 अप्रैल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तालमेल कमेटी के प्रतिनिधिमंडल की निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा श्रीमती हेमा शर्मा से पंचकुला में आंदोलन बारे वार्ता हुई। विभाग ने तालमेल कमेटी को वार्ता के लिए बुलाया था। इस मीटिंग में विभाग की संयुक्त निदेशिका श्रीमती राजबाला कटारिया भी उपस्थित थी।
आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स की हड़ताल को स्थगित करने का लिया निर्णय (Anganwadi Workers Sahayika Union)
मीटिंग में निदेशक महोदया ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा सभी बर्खास्त आंगनबाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स की सेवायें बहाल की जायेंगी और कोई भी प्रताड़ना कार्यवाही नहीं की जायेगी। साथ ही, 12 मार्च को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमा शंकर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मांगों पर जो सहमति बनी थी, उन्हें लागू किया जायेगा। सरकार व विभाग द्वारा दिये गये आश्वासनों पर संयुक्त तालमेल कमेटी ने 8 दिसम्बर, 2021 से प्रदेश में चल रही आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स की हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
आंगनबाड़ी बहनों के संघर्ष का सम्मान और उन्हें जीत पर दी बधाई (Anganwadi Workers)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन सभी वर्कर्स और हैल्पर्स को अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने की अपील की और निदेशिका से उम्मीद की है कि वे सहमति बन चुकी मांगों को जल्द लागू करेंगी। यूनियन ने उन तमाम संगठनों एवं व्यक्तियों का हृदय से आभार प्रकट करती है जिन्होंने हमारे आंदोलन का समर्थन किया है एवं एकजुटता प्रकट की। पार्क में आज रौशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, सन्तोष सरोहा, कौशल्या, सरोज, दर्शना, रोजी, सीमा व पुष्पा दलाल आदि नेत्रियों ने बहनों के संघर्ष का सम्मान किया और उन्हें जीत पर बधाई दी।
Read Also: लोगों से राय-मशवरा करने के लिए पूर्व जिला प्रमुख ने 8 अप्रैल को बुलाई बैठक : Bhai Ram Singh
Read Also: स्थापना दिवस की ऐतिहासिक रैली में थानेसर हलका से हजारों लोग करेंगे शिरकत:सुधा : Foundation Day