राकेश शर्मा,कुरुक्षेत्र:
Anganwadi Workers Raised Slogans Against The Govt: बाबैन खंड के गांवों में कार्यरत्त आंगनबाड़ी कार्यकत्ताओं और हैल्पर्स ने मांगों को लेकर आज खंड कार्यालय बाबैन में धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Read Also: KUK Women Kabaddi Team: कुवि की महिला कबड्डी टीम ने जीता रजत पदक, किया आल इंडिया के लिए क्वालीफाई
मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन Anganwadi Workers Raised Slogans Against The Govt
आंगनबाड़ी वर्कर और हैल्परों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहाकि जब तक उनकी मांगों को पुरा नहीं किया जाएगा उनका सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता गीता, कमलेश, सन्तोष, सुभद्रा व सन्तोष ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी 2018 में मानी गई मांगों को पुरा ना करके उनके साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2018 में आंगनबाड़ी वर्करों को 1500 रुपये और हैल्परो 750 रुपये देने का वायदा किया था जिसको आज तक पुरा नहीं किया गया है।
प्रधानमंत्री की घोषणा आज भी अधूरी Anganwadi Workers Raised Slogans Against The Govt
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी अपे मन की बात में आंगनबाड़ी वर्करों को 1500 रुपये और हैल्परो 750 रुपये देने की बात कही थी जो आज भी अधूरी पड़ी है। उन्होंने कहाकि आंगनबाड़ी वर्कर और हैल्पर कोराना महामारी में भी सबसे आगे काम कर रहे है परंतु सरकार द्वारा उन्हें उनका हक ना देकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि सरकार ने यदि आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं और हैल्परों की मांगों को नहीं माना तो वे 12 जनवरी को जेल भरों आंदोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगी जिसके लिए सरकार ही जिम्मेंवार होगी। उन्होंने सरकार से उनकी सभी लम्बित मांगों को तुरंत पुरा करने की मांग की है।
Read Also: DAP Fertilizer Farmer: किसानों को यूरिया के साथ जबरन थोपी जा रही है दवाईयां
Read Also: Covid Patient Instructions: कोविड मरीज के पड़ोसियों के लिए निर्देश
Connect With Us:- Twitter Facebook