Anganwadi Workers Protest आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा
संजीव कौशिक, रोहतक:
Anganwadi Workers Protest : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी का धरना 55वें दिन भी जारी रहा। आंगनबाड़ी बहनों ने मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर जनसभा की। जिसकी अध्यक्षता यूनियन की रोहतक जिला प्रधान रोशन चौधरी ने की। आंगनबाड़ी बहनों ने खट्टर सरकार की अर्थी निकालकर अंबेडकर चौक पर फूंकी। आज धरने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया।
बिमला नैन को बर्खास्त करने का विरोध
यूनियन की प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की राज्य प्रधान रही बिमला नैन को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। (Anganwadi Workers Protest ) उनको यूनियन से बाहर निकालने का कारण बताओ नोटिस दिया गया है। आज के धरने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि बिमला नैन को यूनियन की प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया जाए। आज धरने को छात्र संगठन-एआईडीएसओ के नेता हरीश व उमेश मौर्य ने भी अपना समर्थन दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हौसले की सराहना
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और एआईयूटीयूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड सत्यवान ने आंदोलनकारी आंगनबाड़ी बहनों के हौसले और सूझबूझ की सराहना की।(Anganwadi Workers Protest ) उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि हरियाणा सरकार तुरंत प्रभाव से हड़ताली आंगनबाड़ी बहनों की मांगों को स्वीकार करे। हरियाणा सरकार का यह कहना गलत है कि हरियाणा में मानदेय सबसे ज्यादा दिया जाता है। देश में 4 राज्य ऐसे हैं जो हरियाणा से भी ज्यादा मानदेय आंगनबाड़ी बहनों को देते हैं।
सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप
पांच राज्यों में रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि दी जाती है जो बंगाल में 3 लाख रुपये है। उन्होंने हरियाणा नंबर वन का नारा लगाने वाली सरकार से कहा कि हरियाणा सरकार दमनकारी नीतियों को छोड़कर आंगनबाड़ी तालमेल कमेटी से सीधे बातचीत करके इनकी मांगों का समाधान करें।