Anganwadi Workers Protest कांग्रेस उठाएगी आंगनबाड़ी वर्करों की मांग: शैलजा

0
486
Anganwadi Workers Protest

Anganwadi Workers Protest कांग्रेस उठाएगी आंगनबाड़ी वर्करों की मांग: शैलजा

इशिका ठाकुर, करनाल:

Anganwadi Workers Protest: पिछले दो महीने से हड़ताल और करनाल में दो दिन से महापड़ाव देकर बैठी आंगनबाड़ी वर्करों के धरने पर समर्थन देने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा पहुंची। शैलजा ने आंगनबाड़ी वर्करों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ है। पार्टी उनकी मांग को उठाएगी।

Anganwadi Workers Protest

कर्मचारी और गरीब को बताया सरकार से तंग

सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन वर्करों की जायज मांग को भी सरकार नहीं मान रही। जबकि सरकार को सोचना चाहिए। आज प्रदेश में हालात क्या हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है, गरीब परेशान है, कर्मचारी सरकार से तंग है और ये सरकार इन्हें और तंग करने पर तुली हुई है।

मीडिया से बातचीत में शैलजा ने कहा कि हमारे अंसध से विधायक शमशेर गोगी आंगनबाड़ी वर्करों की मांग को विधानसभा सत्र में उठाएंगे। (Anganwadi Workers Protest ) शैलजा ने पंजाब चुनाव पर भाजपा पर निशाना साधा। हरियाणा में बढ़ती महंगाई और टॉप में नाम आने पर सरकार को आड़े हाथ लिया। गरीब की बात करते हुए सरकार को कहा इस गरीब का सोचिए, किसके वोट लेकर आप सत्ता में आए थे।

रजिस्ट्री फर्जीवाड़े पर भी साधा निशाना

उन्होंने हरियाणा में हुए रजिस्ट्री फर्जीवाड़े पर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में कितने ही घोटाले हो गए है ये सरकार ही घोटालो की है। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा, असंध कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी, सरदार त्रिलोचन सिंह, नवजोत कश्यप, अरुण कुमार, परवेज राणा और पवन शर्मा मौजूद रहे।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook