आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक तक जुलूस निकाला Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

0
591
Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk
Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल 65वें दिन भी उत्साह के साथ जारी रही। आज बहनों ने मानसरोवर पार्क से अंबेडकर चौक तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं और सहायिकाओं ने मानसरोवर पार्क में सभा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी की जिला प्रधान रोशनी चौधरी और जिला सचिव सुनीता वर्मा ने कहा कि अब आंदोलन का विस्तार किया जा रहा है।

आंगनबाड़ी बहनें करेंगी ट्रैक्टर Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

कल आंगनबाड़ी बहनें ट्रैक्टर मार्च करेंगी। यह मार्च मानसरोवर पार्क से छोटूराम चौक, भिवानी स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, माता दरवाजा, सुखपुरा चौक, नया बस स्टैंड से वापस मानसरोवर पार्क तक निकला जाएगा। जल्दी ही झज्जर जिला में भी आंगनबाड़ी बहनें धरना शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि हम सभी आंगनबाड़ी बहनें एकजुट हैं। हम सरकार की हर कार्रवाई का जवाब देंगे। हर कीमत पर अपनी सारी मांगों को पूरा कराके ही मानेंगी। प्रशासन के हर तरह के दमन से हमारा आंदोलन दबने वाला नहीं है।

Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk
Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

सरकार कर रही प्रधानमंत्री की अवमानना Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

आखिरी दम तक हम लड़ेंगी और जीतेंगी। हरियाणा सरकार के पास हमारी इन मांगों को नकारने का कोई तर्क नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कोई नई मांग नहीं कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री 2018 की घोषणा को लागू करने की मांग कर रही हैं। इससे इन्कार कर हरियाणा सरकार अपने ही प्रधानमंत्री की अवमानना कर रही है। आंगनबाड़ीकर्मियों ने आज फिर अपनी मांग दोहराई। उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk
Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

सहायिका के लिए 16000 वेतन मांगा Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन कार्यकर्ता को 24000 और सहायिका को 16000 रू दिया जाए। 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए महंगाई भते की तमाम किस्त मानदेय में जोड़कर दी जाए। महंगाई भते का बकाया ऐरियर भी तुरंत दिया जाए। विभाग द्वारा ईबिना फोन व अन्य संसाधन दिए कार्यकर्ता पर आनलाइन का काम ना करवाया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा सिंतबर 2018 में की गई कार्यकर्ता की 1500 एवं सहायिका का 750 रुपए की बढ़ोतरी को ऐरियर समेत दिया जाए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगें Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 लाख व सहायिका को 3 लाख रुपये रिटायरमेंट लाभ दिया जाए। रिटायरमेंट पेंशन लागू की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सुपरवाइजर के रूप में 50 प्रतिशत की पदोन्नति को बिना किसी शर्त के लागू किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को विभागीय ट्रेनिंग या मीटिंग में बुलाने पर टीए और डीए दिया जाए। 18 किलोमीटर की सीमा खत्म की जाए। आंगनबाड़ीकर्मी की दुर्घटना होने पर इलाज का पूरा खर्च मिले। मृत्यु होने पर अन्य विभागों की तर्ज पर 3 लाख रुपए मुआवजा और आश्रित को नौकरी मिले। आंगनबाड़ी कर्मी की वर्दी की राशि बढ़े और सालाना कम से कम 2000 रुपये की जाए। नई शिक्षा नीति वापस हो। प्ले वे स्कूल के नाम पर आईसीडीएस का निजीकरण ना किया जाए। आईसीडीएस में किसी भी एनजीओ या प्राइवेट संस्था को शामिल करने की अनुमति ना दी जाए। आईसीडीएस में खाली पड़े हेल्परों, वर्करों, सुपरवाइजरों, सीडीपीओ और पीओ के तमाम पदों को भरा जाए। राज्य में आन्दोलन के दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों पर बने रोड़ जाम के मुकद्दमें निरस्त किए जाएं। सभी वर्कर्स, हैल्पर्स को ईएसआई और पीएफ के तहत कवर किया जाए व तुरंत इनके खाते खुलें।

Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk
Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk
ये लोग रहे मौजूद Anganwadi Workers Protest At Ambedkar Chowk

इस मौके पर रोहतक जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, संतोष दादरी, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, सुनीता, सुमित्रा ने भी अपने विचार रखे।

Also Read: भगवंत मान को केजरीवाल की पत्नी ने बताया देवर

Also Read: दोपहर तक 36 फीसद मतदान, नोएडा में गति कम

Connect With Us:-  Twitter Facebook