आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन के बाद अंबेडकर चौक तक जुलूस : Anganwadi Workers Protest

0
821
Anganwadi Workers Protest
Anganwadi Workers Protest

Anganwadi Workers Protest

संजीव कौशिक, रोहतक:
Anganwadi Workers Protest : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मियों ने भारी संख्या में मानसरोवर पार्क में धरने में शामिल हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा संबंधित एआईयूटीयूसी और स्कीम वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया ने मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होकर जनसभा की और रोहतक की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए अम्बेडकर चौक तक जुलूस निकाला।

Also read : कारगर साबित हो रही हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की ई नीलामी योजना : E-Auction Scheme Is Proving Effective

मानी मांगें भी नहीं हुई लागू

आंगनबाड़ी नेत्री सुनीता ने कहा कि हरियाणा सरकार केंद्र की 2018 की घोषणा को लागू नहीं कर रही है। खुद खट्टर सरकार द्वारा कुशल अर्द्धकुशल श्रमिक का दर्जा देने की मांग पिछले बार मान ली गई थी उसको आज तक सरकार ने लागू नहीं किया है। यह सरकार स्कीम वर्कर का शोषण कर रही है। आज आंदोलन के 43वां दिन है। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने खट्टर सरकार से मांग की है कि हमारी तमाम मांगों को तुरंत लागू किया जाए। झज्जर में भी आंदोलन फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। आज छात्र संगठन- एआईडीएसओ की ओर से हरीश कुमार, उमेश कुमार व राजेश ने भी आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ जुलूस में हिस्सा लिया।

ये लोग रहे मौजूद

Anganwadi Workers Protest
Anganwadi Workers Protest

इस मौके पर जिला प्रधान रोशनी चौधरी, सुनीता वर्मा, महम ब्लॉक सचिव दर्शना, रोशनी पाकस्मा, रामभतेरी, सीमा, संतोष, कविता, कमला, सुनीता, सुमित्रा, प्रकाश, सतबीर, कमला, नवीन कुमार और जोगिंदर करोंथा ने बात रखी।

Anganwadi Workers Protest

ALSO READ : 15 वर्ष से ऊपर के सभी कोरोना से बचाव का टीका लगाएं: डीसी : Vaccine Against Corona

Also read : 31 को भाकियू वादा खिलाफी दिवस मनाएगा: सुखबीर : Bhakyu Promises Day

Connect With Us : Twitter Facebook